राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्रिसमस और नए साल के लिए डेस्टिनेशन वेन्यू बनी पिंक सिटी, टूरिस्ट स्थलों पर उमड़ा सैलानियों का हुजूम - Rajasthan Hindi News

क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए देसी और विदेशी सैलानियों की पसंदीदा जगह बना है राजस्थान. खासकर पिंकसिटी में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए 50 हजार से ज्यादा सैलानी जयपुर पहुंचे. प्रदेश के कई पर्यटन स्थलों पर टूरिस्टों का हुजूम दिखा.

पावणों से गुलजार हुई गुलाबी नगरी
पावणों से गुलजार हुई गुलाबी नगरी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2023, 7:26 PM IST

पावणों से गुलजार हुई गुलाबी नगरी

जयपुर. क्रिसमस के अवसर पर गुलाबी नगरी पावणों से गुलजार हुई. सैलानियों के लिए विश्व प्रसिद्ध आमेर महल, हवा महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, झालाना लेपर्ड सफारी, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है. इन पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का हुजूम उमड़ा. सबसे ज्यादा पर्यटक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और दक्षिण भारत से आए हैं. विदेशी सेलानियों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है.

सैलानियों का डेस्टिनेशन वेन्यू बनी पिंक सिटी: पिंक सिटी क्रिसमस के लिए सैलानियों का डेस्टिनेशन वेन्यू रहा. क्रिसमस पर्व पर बड़ी संख्या में सैलानी सेलिब्रेट करने जयपुर पहुंचे. क्रिसमस पर्व पर पर्यटन नगरी आमेर सैलानियों से गुलजार रही. सबसे ज्यादा पर्यटक आमेर महल विजिट करने पहुंचे. क्रिसमस डे पर एंजॉय करने हजारों की संख्या में पर्यटक आमेर पहुंचे. सैलानियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो उसको ध्यान में रखकर आमेर महल प्रशासन ने होमगार्ड और सीसीटीवी कैमरो से निगरानी रखी. आमेर महल में करीब 15000 से अधिक सैलानी पहुंचे. नाहरगढ़ किले पर करीब 9000 से अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे. वहीं हवा महल में करीब 15000 पर्यटक, अल्बर्ट हॉल में 9500 से अधिक पर्यटक, जंतर मंतर में करीब 9600 पर्यटक, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में करीब 4000 पर्यटक विजिट के लिए पहुंचे.

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना जयपुर

पढ़ें: गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाओं का दौर, मोमबत्ती जलाकर और एक दूसरे को केक खिलाकर दी क्रिसमस की बधाई

सैगवे राइड बनी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र: शीतकालीन अवकाश के चलते सबसे ज्यादा पर्यटक राजधानी जयपुर में पहुंच रहे हैं. राजस्थान में सबसे ज्यादा पर्यटक विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. क्रिसमस पर काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. आमेर महल में सैगवे राइड पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बच्चे और बड़े सभी सैगवे राइड कर रहे हैं. पर्यटकों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

क्रिसमस पर होटल हुई फुल:पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते जयपुर शहर में होटल भी फुल नजर आ रही है. होटल्स और रिसॉर्ट में 5 से 6 हजार रुपए में कमरे मिल जाते थे, वहां अब 20 से 25 हजार रुपए कीमत पहुंच चुकी है. जयपुर समेत प्रदेश भर के होटल फुल हो चुके हैं. 5 जनवरी तक होटल्स की बुकिंग फुल बताई जा रही है. पर्यटकों की भारी आवक होने से टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिल रही है.

पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का हुजूम

जाम से लोग परेशान,वाहनों का की लगी कतारें: जयपुर शहर में कई जगह पर जाम की स्थितियां बन गई. छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, जल महल और चांदपोल समेत आमेर की सड़कों पर वाहनों का जाम देखने को मिला. जल महल से आमेर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई नजर आई. गाड़ियां रेंग- रेंग कर चलते हुए नजर आए. ट्रैफिक पुलिस को यातायात सुचारू करने के लिए कापी मशक्कत करनी पड़ी.

क्रिसमस के लिए डेस्टिनेशन वेन्यू बनी पिंक सिटी

पढ़ें: Tulsi Pujan Diwas : क्रिसमस ही नहीं, 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस भी मनाएं, कई संस्थान और लोग आए आगे

पर्यटकों से गुलजार पिंकसिटी: टूरिस्ट गाइड राकेश कुमार सैन ने बताया कि सात दिन का विंटर वेकेशन है. आमेर महल पर्यटकों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पर्यटक क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए काफी संख्या में जयपुर पहुंचे हैं. पर्यटकों के आने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी फायदा होता है. आने वाले दिनों में नववर्ष सेलिब्रेट करने के लिए भी काफी संख्या में पर्यटक जयपुर पहुंच रहे हैं. क्रिसमस पर जयपुर के जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल, हवामहल, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, आमेर महल सहित जलमहल पर काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है. राजस्थान समेत ज्यादातर पर्यटक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, एमपी, मुंबई सहित अन्य राज्यों से पहुंचे हैं. रविवार को राजधानी जयपुर में 50000 से ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं.

सैलानी कर रहे हैं एंजॉय

सैलानी कर रहे हैं एंजॉय:जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर घूम कर एंजॉय कर रहे हैं. सैलानियों ने आमेर महल समेत तमाम पर्यटक स्थलों की खूबसूरती को अपने कैमरों में कैद किया. होटल्स में भी बुकिंग फुल है. जयपुर के ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों पर विजिट करने पहुंचे सैलानियों ने यहां की कला और संस्कृति की जमकर तारीफ की. पर्यटकों ने कहा जयपुर में किले, कला और संस्कृति के साथ इतिहास को संजोए रखा हुआ है. प्राचीन स्मारकों के इतिहास को जानकर पर्यटक बेहद रोमांचित नजर आए.

पढ़ें: क्या आप जानते हैं क्रिसमस पर गिफ्ट बांटने वाले सांता क्लॉज कौन थे? जानें यहां

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भी पर्यटकों से गुलजार: करीब 4000 पर्यटक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भ्रमण करने पहुंचे. वन्यजीवों की अठखेलियां और प्राकृतिक जगह ने पर्यटकों को खूब रोमांचित किया. वन्यजीवों के रहन-सहन और खान-पान संबंधित जानकारियां भी पर्यटको को जाननें को मिली. पर्यटकों ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों की अठखेलियो को अपने कैमरों में कैद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details