जयपुर.आपने कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हुए कई बार कॉपी पेस्ट किया होगा, लेकिन प्रदेश के शिक्षा महकमे में अब आदेश भी कॉपी पेस्ट हो रहे हैं. 21 जून, 2023 को 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन होना है. जिसको लेकर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश को नए सिरे से टाइप करवाने से ज्यादा उचित पुराने आदेश को कॉपी पेस्ट समझा गया. यही वजह है कि नए आदेशों में भी पिछले साल की तारीख चल रही है. आदेश की प्रति में 21 जून, 2023 की जगह 21 जून, 2022 लिखा है और इसे कॉपी पेस्ट बताकर शिक्षकों का एक समूह चुटकी ले रहा है.
हर साल की तरह इस बार भी 21 जून को योग दिवस मनाया जाना है. जिसमें स्कूली छात्र भी भाग लेंगे. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में योग दिवस से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों, कार्यक्रम, एक्शन प्लान की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी और समग्र शिक्षा के समन्वयकों को सौंपी है. जिन्हें भारत सरकार की ओर से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए परिषद को अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.