राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रा के तीसरी मंजिल से छलांग लगाने की घटना के बाद पायलट ने किया ट्वीट, अभिभावकों से बच्चों पर अंकों को लेकर दबाव ना बनाने की अपील - सचिन पायलट संबधी खबर

नम्बर कम आने से एक निजी स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी. जिसे लेकर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने की अभिभावकों से अपील की है. उनकी अपील रही कि नम्बर कम आने पर बच्चों पर दबाव नहीं बनाए और हर बच्चे में हुनर होता है, उसे खोजने की कोशिश करनी चाहिए.

स्कूल अभिभावक से पायलट की अपील, jaipur news, jaipur latest news, sachin pilot requested to parents, sachin pilot latest statement, जयपुर खबर, सचिन पायलट संबधी खबर

By

Published : Oct 5, 2019, 2:59 PM IST

जयपुर. राजधानी के एक निजी स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा रिदीमा के स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदने की घटना सामने आई. जिसे लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों पर अच्छे नम्बरों के लिए दबाव नहीं डाले.

6वीं की छात्रा के तीसरी मंजिल से कूदने के मामले में पायलट ने किया ट्वीट

पायलट ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एग्जाम में कम नम्बर आने पर जयपुर के सेंट एंसलम स्कूल की 6 वी कक्षा की रिदीमा स्कूल की तीसरी मंजिल से कूद गई. ईश्वर करे कि वो जल्द ठीक हो जाए. लेकिन, अभिभावकों से एक अपील है कि बच्चों को अच्छे नम्बर लाने का इतना दबाव नहीं डालें. पायलट ने अभिभावकों से अपील करते हुए लिखा है कि हर बच्चे में कोई हुनर होता है, उसे खोजें.

पढ़ें- उपभोक्ता भंडारों पर मिलती रहेंगी दवाएं, लाइसेंस निलंबन के खिलाफ विभाग ने लिया स्टे

गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर बच्ची ने कक्षा से बाहर रेलिंग के पास जाकर छलांग लगा ली थी. स्कूल टीचर्स और प्रशासन ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया था. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि छात्रा एग्जाम में कम अंक से मायूस थी. घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. इसके बाद ही उन्होंने ट्वीट करके यह बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details