जयपुर. राजधानी के एक निजी स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा रिदीमा के स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदने की घटना सामने आई. जिसे लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों पर अच्छे नम्बरों के लिए दबाव नहीं डाले.
पायलट ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एग्जाम में कम नम्बर आने पर जयपुर के सेंट एंसलम स्कूल की 6 वी कक्षा की रिदीमा स्कूल की तीसरी मंजिल से कूद गई. ईश्वर करे कि वो जल्द ठीक हो जाए. लेकिन, अभिभावकों से एक अपील है कि बच्चों को अच्छे नम्बर लाने का इतना दबाव नहीं डालें. पायलट ने अभिभावकों से अपील करते हुए लिखा है कि हर बच्चे में कोई हुनर होता है, उसे खोजें.