जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को आत्महत्या के मुद्दे पर चर्चा होने को हैं. इस चर्चा से पहले ही विधानसभा के बाहर किसानों की मांग को लेकर पीलीबंगा से भाजपा विधायक धर्मेंद्र मोची एक बैनर पहन कर आए. इस बैनर में तीन किसानों के नाम क्रमश: सुरजाराम, किसान ब्रजलाल और किसान राधेश्याम का नाम लिखा हैं.
भाजपा विधायक धर्मेंद्र मोची आत्महत्या करने वाले किसानों के नाम का बैनर पहन कर पहुंचे विधानसभा - farmers death
पीलीबंगा से भाजपा विधायक धर्मेंद्र मोची शुक्रवार को गले में एक पोस्टर पहन कर राजस्थान विधानसभा पहुंचे. पोस्टर में कर्ज से परेशान आत्महत्या करने वाले तीन किसानों के नाम लिखे हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए धर्मेंद्र मोची ने कहा कि ये तीनों किसान उनके क्षेत्र के थे और उनको वो व्यक्तिगत रूप से जानते थे. सरकार द्वारा किसानों से किया गया वादा पूरा न होने पर इन्होंने मजबूर होकर आत्महत्या की. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि जो कर्ज माफी की बात लगातार कहीं जा रही हैं जो कि झुठ हैं. किसान प्रदेश में आत्महत्या करने पर मजबूर है.
आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के पास आंकड़े गलत हो सकते हैं मगर सच तो ये है कि इसी प्रशासन के नाक के नीचे किसान सुरजाराम ने आत्महत्या की थी. हमारे साथ चल कर देख सकते हैं उन किसानों की घर की परिस्थिति कैसी हैं. वास्तव में कर्ज के कारण ही किसानों ने आत्महत्या की हैं.