राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Good News For Pensioners: फेस रिकग्निशन तकनीक से होगा पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन, मंत्री जूली ने लॉन्च किया RAJSSP ऐप - फेस रिकग्निशन तकनीक

राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों का अब घर बैठे वार्षिक सत्यापन किया जाएगा. राज्य के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सोमवार को RAJSSP मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जिसके जरिए अब आसानी से वार्षिक सत्यापन संभव (Minister Tikaram Julie launched RAJSSP mobile app) होगा.

Minister Tikaram Julie launched RAJSSP mobile app
Minister Tikaram Julie launched RAJSSP mobile app

By

Published : Feb 13, 2023, 3:52 PM IST

जयपुर. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सोमवार को अम्बेडकर भवन स्थित सभागार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को घर बैठे वार्षिक सत्यापन किए जाने को RAJSSP मोबाइल ऐप लॉन्च किया. सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के लिए यह सुविधा प्रदान करने वाला राजस्थान देश में पहला राज्य है. इससे लगभग 94 लाख पेंशनर्स को यह सुविधा मिलेगी.

मंत्री जूली ने बताया कि इस ऐप के जरिए किसी भी एंड्राइड फोन से पेंशनर घर बैठे ही वार्षिक सत्यापन कर सकेंगे. इसके लिए पेंशनर को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क होगी. उन्होंने बताया कि फेस रिकग्निशन तकनीक के जरिए लाभार्थियों के आधार डाटा का प्रयोग कर वार्षिक सत्यापन किया जाएगा.

अभी प्रथम चरण में इसमें पेंशनर्स को घर बैठे मोबाइल ऐप के माध्यम से वार्षिक सत्यापन की सुविधा प्रदान की गई है. साथ में वह अपनी एलिजिबिलिटी भी इसमें देख सकते हैं. इसके बाद द्वितीय चरण में इसमें घर से ही आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, लॉन्चिंग के दौरान सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन प्राप्त कर रही जयपुर निवासी रूबी का मोबाइल ऐप के जरिए वार्षिक भौतिक सत्यापन किया गया. बताया गया कि RAJSSP मोबाइल ऐप के साथ ही Face RD App को एंड्राइड मोबाइल पर इंस्टॉल करना होगा.

इसे भी पढ़ें- कोटा: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में फर्जीवाड़ा, 103 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

इसके बाद मोबाइल धारक को उसमें अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और फिर ओटीपी आने पर उसे इसमें डालने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होगी. इसके उपरांत पेंशनर का पीपीओ नंबर इंटर करने पर उसका नाम, पिता/पति का नाम, योजना का नाम, आधार नंबर प्रदर्शित होगा. वहीं, Face Capture पर क्लिक करने के बाद मोबाइल के आगे व पीछे वाले कैमरे से पेंशनर का लाइव फोटो कैप्चर करना होगा. फोटो कैप्चर करते समय पेंशनर को स्वयं की आंखें टिमटिमानी होगी. इस प्रक्रिया में एक मिनट से भी कम समय लगेगा. पेंशनर के अत्यधिक वृद्ध होने या फिर मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने की सूरत में इस ऐप से सत्यापन में करने पर कुछ अधिक समय लग सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details