फुलेरा (जयपुर).जिले में फुलेरा थाना इलाके के एक घर से 2 लाख 95 हजार रुपये के चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस चोरी में परिवादी के भांजे को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने चोरी की गई राशि बरामद कर ली गई है.
जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फुलेरा पुलिस थाना में दिनांक 26 फरवरी 2020 को खत वाड़ी खुर्द निवासी परिवादी सुनील कुमार जाट ने एक परिवाद दर्ज करवाया था. 25 फरवरी को 2 लाख 95 हजार घर लाकर रखे थे, जब मैंने रात 10:00 बजे रुपए संभाले तो वो नहीं मिले, जिस पर थाना फुलेरा पर रुपए गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.
चोरी के इस मामले में तुरंत कार्रवाई के लिए शंकर दत्त शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने लक्ष्मण का स्वामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू के निर्देशन में एक टीम गठित कर इस अपराध में लिप्त मुलजिम और चोरी की गई रकम के बरामदगी के निर्देश दिए.