प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी जयपुर.राजस्थान की राजनीति के अजातशत्रु और देश के पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोसिंह शेखावत की जन्मशती सोमवार को मनाई जाएगी. उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें स्व. भैरोसिंह शेखावत के सियासी सफर और संघर्ष से जुड़ी तस्वीरों को शामिल किया गया.
प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि हम सबके लोकप्रिय नेता जिन्होंने इतने सामान्य परिवार में जन्म लेकर देश के उपराष्ट्रपति तक के पद के दायित्व का निर्वहन किया. पार्टी का आधार बनाने से लेकर राजनीति में अजातशत्रु के रूप में पहचान बनाई. उन्हें पक्ष के साथ ही विपक्ष के लोग भी बड़े सम्मान की दृष्टि से देखते थे. जिन्होंने अनेक ऐसी योजनाएं राजस्थान को दी, जिनको विपक्ष ने भी सराहा. गांवों में विकास की गंगा पहली बार किसी मुख्यमंत्री के काल में पहुंची तो वे भैरोसिंह शेखावत ही थे. इस प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, पार्टी के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत सहित कई अन्यजन मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें - याद आये बाबोसाः भैरोंसिंह शेखावत के बहाने राजपूत वोट बैंक पर बीजेपी की नजर, खाचरियावास में होगा पहला आयोजन
खाचरियावास आएंगे गडकरी - पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भैरोसिंह शेखावत के जन्मशती वर्ष पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में फोटो प्रदर्शनी का रविवार को आगाज हुआ. ऐसी प्रदर्शनी जिलों में भी लगाई जाएगी. उनके पैतृक गांव सीकर के खाचरियावास में भी एक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी शिरकत करेंगे.
कई शताब्दियों तक प्रेरणा देगा व्यक्तित्व - केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जनसंघ के जमाने में बीज रूप से इस विचार का पौधा रोपित करने से लेकर भाजपा को राजस्थान में वटवृक्ष के रूप में स्थापित करने तक में उनकी अहम भूमिका रही थी. आज भारतीय जनता पार्टी देशभर में जब विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में खड़ी है. हम गर्व से कह सकते हैं कि देशभर में जिन प्रांतों में सर्वाधिक मजबूत स्थिति में पार्टी है. उनमें से एक राजस्थान है. भैरोसिंह शेखावत का व्यक्तित्व व चरित्र ऐसा था कि आने वाली कई शताब्दियों तक राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में उनके कार्यों को लोग याद रखेंगे और वो हमेशा एक प्रेरणा के स्वरूप बने रहेंगे.