जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस बयान को आधार बनाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह जब एक रुपए जनता के बीच भेजते हैं, तो उसमें से केवल 15 पैसे ही जनता तक पहुंच पाते हैं. इस पर कांग्रेस के पीएचईडी मंत्री महेश जोशी जवाब देते हुए कहा कि राजीव गांधी ने ही भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई राजीव गांधी की देन है.
जोशी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बात को जिस तरह से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया. उन्हें ध्यान होना चाहिए कि राजीव गांधी देश के पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने खुलकर कहा था कि सरकारी सिस्टम ऐसा हो गया है कि जिसमें एक रुपए भेजते हैं, तो 15 पैसे का ही लाभ जनता को मिलता है. राजीव गांधी ने जो मुद्दा उठाया था उससे भ्रष्टाचार की तरफ लोगों का ध्यान गया और आज देश में जो भ्रष्टाचार की कार्रवाई हो रही है, वह राजीव गांधी की देन है.
पढ़ेंःपीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, बोले-कांग्रेस सरकार में होता था 85 फीसदी भ्रष्टाचार
इआरसीपी के मुद्दे पर जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जो भाषण दिया. उसमें हमारी निराशा तो अपनी जगह है. हम तो निराश हैं ही, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की जनता को भी निराश किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी अजमेर से ईआरसीपी का बखान किया था. हमें उम्मीद थी कि अब जब प्रधानमंत्री दोबारा उस जगह आ रहे हैं तो इआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देकर लोगों की प्यास बुझायेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री ने जनता को निराश किया है.