राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजीव गांधी ने की देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की शुरूआतः महेश जोशी - PM Narendra Modi in Ajmer

पीएचईडी मंत्री महेश जोशी का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की शुरूआत की.

PHED Minister Mahesh Joshi hits back at Modi
राजीव गांधी ने की देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की शुरूआतः महेश जोशी

By

Published : May 31, 2023, 11:03 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 12:25 PM IST

महेश जोशी ने दिया पीएम मोदी को जवाब...

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस बयान को आधार बनाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह जब एक रुपए जनता के बीच भेजते हैं, तो उसमें से केवल 15 पैसे ही जनता तक पहुंच पाते हैं. इस पर कांग्रेस के पीएचईडी मंत्री महेश जोशी जवाब देते हुए कहा कि राजीव गांधी ने ही भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई राजीव गांधी की देन है.

जोशी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बात को जिस तरह से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया. उन्हें ध्यान होना चाहिए कि राजीव गांधी देश के पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने खुलकर कहा था कि सरकारी सिस्टम ऐसा हो गया है कि जिसमें एक रुपए भेजते हैं, तो 15 पैसे का ही लाभ जनता को मिलता है. राजीव गांधी ने जो मुद्दा उठाया था उससे भ्रष्टाचार की तरफ लोगों का ध्यान गया और आज देश में जो भ्रष्टाचार की कार्रवाई हो रही है, वह राजीव गांधी की देन है.

पढ़ेंःपीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, बोले-कांग्रेस सरकार में होता था 85 फीसदी भ्रष्टाचार

इआरसीपी के मुद्दे पर जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जो भाषण दिया. उसमें हमारी निराशा तो अपनी जगह है. हम तो निराश हैं ही, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की जनता को भी निराश किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी अजमेर से ईआरसीपी का बखान किया था. हमें उम्मीद थी कि अब जब प्रधानमंत्री दोबारा उस जगह आ रहे हैं तो इआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देकर लोगों की प्यास बुझायेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री ने जनता को निराश किया है.

पढ़ेंःPM Modi Ajmer visit: राजस्थान विधानसभा चुनाव, कांग्रेस के भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाएगी भाजपा

उन्होंने कहा कि आज इआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित ना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं, भाजपा के अनुयाईयों और सहयोगियों को निराश किया है. जब भाजपा के कार्यकर्ता 13 जिलों में जाएंगे, तो लोग उनसे पूछेंगे कि ईआरसीपी का क्या हुआ? जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस की उस बात पर मुहर लगा दी की प्रधानमंत्री केवल मन की बात करते हैं, काम की बात नहीं करते.

पढ़ेंःराजस्थान : सुलह के बाद सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया, गलत फहमी न पालें

क्या प्रधानमंत्री को कर रही भाजपा राजस्थान का मुख्यमंत्री प्रोजेक्टः जोशी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री को जिस तरह से अजमेर में भाजपा ने पेश किया, उसे लगता है कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही राजस्थान का मुख्यमंत्री का चेहरा पेश करेगी. महेश जोशी ने कहा कि भाजपा कुछ भी कर सकती है. वह मुख्यमंत्री को उपमुख्यमंत्री बना सकती है, जैसा उन्होंने महाराष्ट्र में किया. ऐसे में वह प्रधानमंत्री को भी राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर दें, तो कोई बड़ी बात नहीं होगी. लेकिन चाहे भाजपा कुछ भी करे, लेकिन गहलोत सरकार के बेहतरीन कामों के चलते इस बार राजस्थान में सरकार रिपीट होगी.

Last Updated : Jun 16, 2023, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details