जयपुर. प्रदेश की जनता के लिए राहत की खबर है. पीएचईडी विभाग के इंजीनियरों ने बुधवार को जलदाय मंत्री महेश जोशी के आश्वासन के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी (PHED engineers strike ends in Jaipur) है और अब प्रदेश में पेयजल आपूर्ति बाधित नहीं होगी. करौली में पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता अरुण गुप्ता के साथ करौली कलेक्टर अंकित कुमार ने दुर्व्यवहार किया और उनके घर का पानी बंद कर दिया था.
इसके बाद मंगलवार को प्रदेश भर के पीएचईडी इंजीनियरों में रोष व्याप्त हो गया और जयपुर स्थित हेड ऑफिस जल भवन के गेट बंद कर इंजीनियरों ने हड़ताल शुरू कर दी थी. उन्होंने अधीक्षण अभियंता के घर का पानी फिर से सुचारू करने और करौली कलेक्टर को हटाने की मांग की थी. सरकार को 48 घंटों में मांग नहीं मानने पर फील्ड में तैनात इंजीनियरों को भी हड़ताल में शामिल करने और पेयजल आपूर्ति ठप करने की चेतावनी तक दे दी थी. चेतावनी के बाद सरकार जागी और जलदाय मंत्री महेश जोशी ने मंगलवार देर रात को इन्हें वार्ता के लिए बुलाया. पीएचईडी के इंजीनियरों की मांग के अनुसार अधीक्षण अभियंता अरुण गुप्ता के घर पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है.
पढ़ें:कलेक्टर ने बंद करवाया अधीक्षण अभियंता के घर का पानी, पीएचईडी इंजीनियर्स ने की हड़ताल, दिया अल्टीमेटम
ग्रेजुएट इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जीईएआर) के प्रदेश अध्यक्ष आनंद प्रकाश मीणा ने बुधवार को जल भवन पर अपने साथी इंजीनियरों के साथ हड़ताल खत्म करने की घोषणा की. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि करौली के अधीक्षण अभियंता अरुण गुप्ता के घर पर जलापूर्ति सुचारू कर दी गई है, जो मोटर जिला प्रशासन ने जब्त किया था, उसे दोबारा लगा दिया गया है. प्रदेश में किसी भी तरह की पेयजल आपूर्ति अब बाधित नहीं होगी. सभी इंजीनियर काम पर लौट आए हैं.