जलदाय विभाग के कर्मचारियोंं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन जयपुर.प्रांतीय नल मजदूर यूनियन इंटक के बैनर तले मंगलवार को जलदाय विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से आये कर्मचारियों ने भाग लिया और मांग पूरी नहीं होने पर सरकार के खिलाफ रोष जताया. कर्मचारियों ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती है, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका नुकसान होगा. नाराज कर्मचारियों ने सीएम हाउस कूच करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
प्रांतीय नाल मजदूर यूनियन इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह शेखावत के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारी जल भवन पर एकत्र हुए और 4 घंटे तक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी वादा किया था कि संविदा पर भर्ती कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, लेकिन आज सरकार को 5 साल पूरे होने पर भी जलदाय विभाग में लगे संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया.
पढ़ें:तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती की मांग को लेकर 19 को प्रदर्शन, ढोल नगाड़े बजा अधिकारियों को जगायेंगे नींद से
प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार से जब भी वार्ता के लिए जाते हैं, तो वह केवल आश्वासन देने का काम कर रही है और आज हम किसी भी हालत में हमारी मांगों के समर्थन में आदेश लेकर ही उठेंगे. यूनियन की ओर से मांगों के समर्थन में सीएम आवास कूच करने की चेतावनी भी दी हुई थी. इसलिए जल भवन पर भारी पुलिस जाता भी तैनात था. यूनियन की ओर से चीफ इंजीनियर प्रशासन राकेश लुहाड़िया से मौके पर आकर उनका ज्ञापन लेने की अपील की गई. राकेश लुहाड़िया ने कहा कि कर्मचारी उनके चेंबर में आकर ज्ञापन दे सकते हैं.
पढ़ें:जलदाय मंत्री महेश जोशी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- ओल्ड पेंशन स्कीम बंद करना चाहती है मोदी सरकार
इसके बाद कर्मचारी रैली के रूप में जल भवन का चक्कर लगाकर गेट पर पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि 5 कर्मचारी ही ज्ञापन देने अंदर जा सकते हैं. इस पर कर्मचारी नाराज हो गए और कहा कि वह अब सीएम आवास पर ही ज्ञापन देने जाएंगे. इस पर पुलिस ने तुरंत गेट पर तैनात जाप्ते को सतर्क किया गया. जैसे ही कर्मचारी सीएम आवास कूच करने के लिये मैन गेट पर पहुंचे और उन्हें वही रोक लिया गया. नाराज कर्मचारी गेट पर ही बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
पढ़ें:जलदाय मंत्री के आश्वासन के बाद पीएचईडी इंजीनियर्स की हड़ताल समाप्त, नहीं होगी पेयजल आपूर्ति ठप
पुलिस ने सीएमआर में अधिकारियों से बात की और यूनियन के पांच सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए सीएमआर भेजने का निर्णय किया गया. मीडिया से रूबरू होते हुए प्रांतीय नल मजदूर यूनियन इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह शेखावत ने कहा कि जलदाय विभाग में तकनीकी वर्क चार्ज राज्य कर्मचारियों को घोषणा के अनुरूप नियमित किया जाए, जनता जल योजना के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जाए. साथ ही उन्हें स्थाई किया जाए.
विभाग में तकनीक कर्मचारियों की नई भर्ती करने सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से जलदाय विभाग में तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती नहीं हो रही है. इससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. संजय सिंह शेखावत ने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है, तो कर्मचारियों की ओर से एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी सरकार का विरोध किया जाएगा.