जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय में बीते 2 साल से शोध में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को निराशा हाथ लग रही है. विश्वविद्यालय ने शोध के लिए होने वाली एमपैट परीक्षा आयोजित नहीं कराई है. यही वजह है कि राजस्थान विश्वविद्यालय को मिलने वाली ग्रांट में भी कटौती हो चुकी है. हालांकि, अब पीएचडी के ऑनलाइन वायवा कराकर विद्यार्थियों को राहत देने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें:Exclusive : पायलट और बागी विधायकों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं : भंवर सिंह भाटी
कोरोना महामारी के चलते इस साल राजस्थान विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र की तैयारियां देरी से शुरू हुई. लेकिन, करीब 2 महीने की देरी के बाद विश्वविद्यालय ने अब तैयारियां तेज कर दी हैं. छात्रों के ऑनलाइन एडमिशन का दौर जारी है. हालांकि, रिसर्च में नए दाखिले को लेकर कोई कवायद होती नहीं दिख रही है. शोध के हालात इस कदर खस्ता हैं कि प्रशासन यहां रिसर्च के लिए एडमिशन टेस्ट एमपैट तक समय पर नहीं करवा पा रहा है. साल 2018 का एमपैट टेस्ट साल 2019 में कराया गया. यही वजह है कि पीएचडी करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों निराश हो रहे हैं. हालांकि अब विश्वविद्यालय प्रशासन पीएचडी के वायवा ऑनलाइन कराकर विद्यार्थियों के लिए रास्ते खोलने की शुरूआत कर रहा है.