जयपुर. जमवारामगढ़ रोड पर सीआरपीएफ कैंपस के पास शनिवार शाम पेट्रोल से भरा एक टैंकर (petrol tanker overturned in Jaipur) पलट गया. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने रास्ता बंद करवाते हुए मौके पर क्रेन को बुलाया है, जिससे टैंकर को सीधा किया जा सके.
जयपुर में हादसा: जमवारामगढ़ रोड पर पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, रास्ता कराया गया बंद - जयपुर में हादसा
जयपुर जिले के जमवारामगढ़ रोड पर शनिवार रात एक पेट्रोल टैंकर पलट (petrol tanker overturned in Jaipur) गया. पुलिस अधिकारियों ने एहतियातन नाई की थड़ी आने-जाने वाले रास्ते को बंद करा दिया है.
जानकारी के मुताबिक नाई की थड़ी इलाके में पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया. इसकी सूचना पर जयसिंह पुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही डीसीपी नॉर्थ पारिस देशमुख, एसीपी आमेर चंद्र सिंह रावत भी पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने एहतियातन नाई की थड़ी आने-जाने वाले रास्ते को बंद करा दिया है. साथ ही टैंकर को सीधा करने के लिए मौके पर दो से तीन क्रेन को बुलाया गया है. घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियां भी मौजूद हैं.
पढ़ें.अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, मौके से गुजर रहे सांसद व विधायक ने पहुंचाया अस्पताल