जयपुर. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज मंगलवार को तेल के दाम जारी कर दिए हैं. आज भी तेल की कीमतों में बदलाव नहीं देखने को मिला. कीमतों के लिहाज से लोगों को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) में कोई बड़ी राहत नहीं मिली है. राजस्थान में आज भी तेल के दाम स्थिर हैं. बता दें, बीते 22 मई के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है.
राजस्थान में तेल के दाम:प्रदेश के प्रमुख शहरों की बात करें तो जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. अजमेर में एक लीटर पेट्रोल 108.43 रुपए और एक लीटर डीजल 93.67 रुपए के भाव से मिल रहा है. इसी तरह अलवर में पेट्रोल 109.71 रुपए और डीजल 94.81 रुपए, बीकानेर में पेट्रोल 110.72 रुपए और डीजल 95.75 रुपए, गंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपए और डीजल 98.39 रुपए, जैसलमेर में पेट्रोल 110.71 रुपए और डीजल 95.74 रुपए, जोधपुर में पेट्रोल 109.34 रुपए और डीजल 94.51 रुपए, कोटा में पेट्रोल 108.19 रुपए और डीजल 93.45 रुपए और उदयपुर में पेट्रोल 109.27 रुपए और डीजल 94.44 रुपए लीटर मिल रहा है.