जयपुर.अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लेकिन इसका असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price Today) पर देखने को नहीं मिल रहा है. 22 मई 2022 के बाद से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. आज भी देश में पेट्रोल और डीजल के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल कंपनियों ने आज के दाम अपडेट कर दिए हैं.
राजस्थान में भी पेट्रोल डीजल की कीमत पिछले दिन की तरह ही बरकरार है. आज यानि बुधवार को भी 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए और 1 लीटर डीजल की कीमत 93.72 रुपए ही है. प्रमुख शहरों की बात करें तो जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. इसी तरह अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपए और डीजल 93.67 रुपए, अलवर में पेट्रोल 109.71 रुपए और डीजल 94.81 रुपए.
पढ़ें-Centre coal mines: सरकार ने वाणिज्यिक खनन के लिए तीन और कोयला खदान आवंटित किए
इसी तरह बीकानेर में पेट्रोल 110.72 रुपए और डीजल 95.75 रुपए, गंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपए और डीजल 98.39 रुपए, जैसलमेर में पेट्रोल 110.71 रुपए और डीजल 95.74 रुपए, जोधपुर में पेट्रोल 109.34 रुपए और डीजल 94.51 रुपए, कोटा में पेट्रोल 108.19 रुपए और डीजल 93.45 रुपए और उदयपुर में पेट्रोल 109.27 रुपए और डीजल 94.44 रुपए लीटर मिल रहा है.
देश के महानगरों में भाव: दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर और डीजल 89.62 रुपए लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है. उधर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज क्रूड ऑयल के दाम: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल के दामों में उछाल देखा जा रहा है. क्रूड ऑयल के दाम करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज ब्रेंट क्रूड 1.73 फीसदी की मजबूती के साथ 85.92 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है और इसके दाम करीब 86 डॉलर के आसपास है.