राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jun 26, 2021, 10:28 AM IST

Updated : Jun 26, 2021, 11:00 AM IST

ETV Bharat / state

Fuel Price Hike : गाड़ी के पहियों से भी तेज दौड़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतें, आज फिर बढ़े दाम

पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतें (Hike in petrol and diesel price) रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Rajasthan latest news , jaipur latest news
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर उछाल

जयपुर.पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की लगातार बढ़ती हुई कीमतों से जनता त्राहिमाम कर रही है, लेकिन बढ़ोतरी का सिलसिला है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में हर दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. यही सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा और प्रदेश में एक बार फिर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. जिसमें पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 38 पैसे प्रति लीटर और महंगा हो गया.

पढ़ें :लालू का पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर तंज, कहा- डबल इंजन सरकार का 'विशेष पैकेज'

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते आम आदमी पर आर्थिक बोझ लगातार बढ़ रहा है. लेकिन बावजूद इसके पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार लगाम नहीं लगा पा रही. शनिवार को एक बार फिर तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद अब पेट्रोल की कीमत 104.89 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.8 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है. जून महीने की ही बात की जाए तो अब तक जून महीने में पेट्रोल 3.79 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है और डीजल 3.52 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

Last Updated : Jun 26, 2021, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details