जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने पीटीआई भर्ती-2022 की लिखित परीक्षा में जांचे गए विवादित उत्तरों के मामले में शिक्षा सचिव और माध्यमिक शिक्षा निदेशक सहित कर्मचारी चयन बोर्ड से दो सप्ताह में जवाब मांगा है. जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने यह आदेश कुलदीप सिंह की याचिका पर (Petition in PTI recruitment 2022) दिए. इसके अलावा कोर्ट ने शहीद नेवी अधिकारी की विधवा को 20 साल का सम्मान भत्ता नहीं देने पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है. पूर्व मेयर सौम्या गुर्जर के मामले की सुनवाई बुधवार को नहीं हो पाई. अब गुरुवार को सुनवाई तय की गई है.
याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने गत 21 अक्टूबर को पीटीआई भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया था. इसमें करीब आधा दर्जन सवालों के जवाब गलत जांचे गए थे और कुछ प्रश्न डिलीट किए गए थे. याचिका में मान्यता प्राप्त पुस्तकों को पेश कर कहा गया कि बोर्ड की ओर से मनमाने रूप से सवाल गलत जांचे गए. याचिका में कहा गया कि अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 अंक लाने जरूरी थे, लेकिन गलत तरीके से प्रश्न जांचने के चलते याचिकाकर्ता के कम अंक आए और उनका चयन नहीं हुआ. ऐसे में विशेषज्ञ कमेटी गठित कर विवादित प्रश्नों की जांच की जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.
पढ़ें:Rajasthan Highcourt: अदालती आदेश के बावजूद ओबीसी आरक्षण नहीं देने पर अवमानना नोटिस
राजस्थान हाईकोर्ट ने शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद नेवी ऑफिसर की विधवा को 20 साल का सम्मान भत्ता नहीं देने पर राज्य सरकार व अन्य से जवाब मांगा है. अदालत ने इनसे पूछा है कि शहीद की वीरांगना को यह सम्मान भत्ता क्यों नहीं दिया गया. जस्टिस इन्द्रजीत सिंह ने यह आदेश मीना यादव की याचिका पर दिए. याचिका में अधिवक्ता सुनील कुमार सैनी ने बताया कि याचिकाकर्ता के पति महिपाल यादव नेवी में पेटी पद पर तैनात थे और सैनिक ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए. केन्द्र सरकार ने शहीद यादव को 1996 में शौर्य चक्र देकर सम्मानित किया था. वहीं राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर वीरांगनाओं को 1998 से राजस्थान युद्ध विधवा शहीद सम्मान भत्ता देने की घोषणा की, लेकिन घोषणा के बाद भी राज्य सरकार ने याचिकाकर्ता को शहीद सम्मान भत्ता नहीं दिया.