राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों को मिलेगी PPE किट - jaipur news in hindi

राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस के हॉट-स्पॉट में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के उपयोग के लिए श्वेतांबर जैन समाज की ओर से पर्सनल प्रोटेक्टिव किट उपलब्ध कराई गई है. इसमें मास्क, सैनिटाइजर, ग्लास मास्क, हैंड ग्लव्स भी शामिल हैं. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निवास पर उनकी मौजूदगी में 2 हजार पर्सनल प्रोटेक्टिव किट निगम आयुक्त विजय पाल सिंह को सौंपी गई.

corona in rajasthan , सैनिटाइजेशन टनल
सफाई कर्मचारियों को मिलेगी पर्सनल प्रोटेक्टिव किट.

By

Published : Apr 24, 2020, 7:37 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए लोगों की मदद के लिए कई भामाशाह सामने आ रहे हैं. अब श्वेतांबर जैन समाज ने फील्ड में तैनात सफाई कर्मचारियों के बचाव के लिए दो हजार पर्सनल प्रोटेक्टिव किट नगर निगम कमिश्नर को सौंपी है, जबकि मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होने के बाद खुले स्वायत्त शासन कार्यालय में भी एहतियातन सैनिटाइजर टनल बनाई गई है.

सफाई कर्मचारियों को मिलेगी पर्सनल प्रोटेक्टिव किट.

इस दौरान आयुक्त ने बताया कि, चारदीवारी के भीतर और बाहरी क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव फायर ब्रिगेड के वाहनों और अन्य साधनों से निरंतर करवाया जा रहा है.

वहीं सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने बताया कि. प्राप्त हुए दो हजार पर्सनल प्रोटेक्टिव किट चार दीवारी के भीतर कोरोना वायरस हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को उपयोग के लिए दी जाएंगी, जिससे वो और भी बेहतर तरीके से कार्य कर सकेंगे. इस किट को पहनने के बाद कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें:अलवरः लॉकडॉन के दौरान मालाखेड़ा में खुली कपड़े की दुकान को किया सील

वहीं मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होने के बाद खुले स्वायत्त शासन कार्यालय में भी एहतियात के तौर पर सैनिटाइजर टनल बनाई गई है. विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए टनल के साथ-साथ सैनिटाइजेशन पेडल वॉश बेसिन लगाया गया है. बताया जा रहा है कि, ये टनल अन्य नगरीय निकायों में भी आवश्यकतानुसार लगाई जा रही है, जिससे कोरोनावायरस से कार्मिकों की सुरक्षा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details