दूदू (जयपुर).दूदू थाना एरिया में एक महिला को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. आरोपी महिला और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करता रहा. इससे तंग आकर महिला ने दूदू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
दूदू थाने के सीआई सुरेश यादव के मुताबिक एक महिला ने बीते 14 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक उसने बताया कि उसे बहला-फुसलाकर एक व्यक्ति उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी व्यक्ति उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. फिलहाल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के तुरंत बाद से ही कार्रवाई करनी शुरू कर दी.