राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अभिनंदन के पराक्रम पर फिदा हुआ दाताराम...कहा- विंग कमांडर से और बढ़ गई मेरी मूंछों की शान - भारतीय वायुसेना

राजस्थान के एक लंबी मूंछ वाले व्यक्ति ने कहा है कि अब मेरा सपना साकार हुआ है. उन्होंने कहा कि आईएएफ कमांडर की जो तस्वीर सामने आई है उससे सीना चौड़ा हो गया है.

दाताराम

By

Published : Mar 2, 2019, 10:48 PM IST

जयपुर. भारतीय वायुसेना विंग कमांडर के शौर्य को देख लोगों की मूंछ पर ताव आ गया है. राजस्थान के एक लंबी मूंछ वाले व्यक्ति ने कहा है कि अब मेरा सपना साकार हुआ है. उन्होंने कहा कि आईएएफ कमांडर की जो तस्वीर सामने आई है उससे सीना चौड़ा हो गया है.

दाताराम


दरअसल विंग कमांडर अभिनंदन की वीरता को आज हर कोई सलाम कर रहा है. वहीं लोग उनकी मूंछों पर भी फिदा हो रहे हैं. राजधानी जयपुर में तो कई युवा अपनी मूंछों का लुक बदलकर अभिनंदन की मूंछों की तरह बना रहे हैं.वहीं पहले से लंबी मूंछे रखने वाले दाताराम ने कहा है देश के वीर सपूत अभिनंदन ने जिस तरह पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है. आज सही मायने में मुझे अपनी मूंछों पर गर्व हो रहा है. मेरी और विंग कमांडर की मूंछें एक जैसी है. मुझे गर्व इस बात का भी है. वहीं दाताराम ने सभी शहीदों को श्रदांजलि भी दी और वीर कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर खुशी भी जाहिर की है.


वहीं राजस्थान के युवाओं ने कहा है कि कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का करारा जवाब दिया है. 60 घंटे में उन्हें वापस करने पर पाकिस्तान मजबूर हुआ है. उनकी इस वीरता पर उनकी मूंछे भी बहुत पसंद आई हैं. वहीं हेयर एक्सपर्ट पूर्णिमा गोयल ने कहा कि जैसे ही कमांडर अभिनंदन वतन लौटे है लोग बड़ी मूंछे रखवा रहे हैं. हालांकि अभी बड़ी मूंछे ट्रेंड में नहीं है लेकिन युवाओं में अभिनंदन को देखते हुए क्रेज देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details