झोटवाड़ा (जयपुर).राजधानी जयपुर के वैशाली नगर निवासी एक युवक को सोशल मीडिया पर हथियार सहित फोटो डालना भारी पड़ गया. दबंगई दिखाने के चक्कर में आरोपी सुमित अग्रवाल के खिलाफ पूर्व में झोटवाड़ा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था. झोटवाड़ा थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया की डीसीपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में कार्यवाई की गई.
वैशाली नगर निवासी सुमित अग्रवाल ने कुछ दिनों पहले गैर कानूनी कार्य को रोकने पर झोटवाड़ा निवासी दो महिला कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले को लेकर थाना झोटवाड़ा में इसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था. आरोपी नेे पूछताछ में बताया कि वो अपना रौब झाड़ने और लोगों में ड़र बनाने के मकसद से उसने हथियारों के साथ फोटो पोस्ट की थी.
पढ़ें:भीलवाड़ा: दबंगों के खौफ से डरे परिवार ने SP से लगाई न्याय की गुहार
आरोपी ने शौकिया तौर पर सोशल नेटवर्किंग साइट पर हथियारों के साथ फोटो डालकर आमजन में दहशत फैलाने के लिए फोटो अपलोड किया करता था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शौक के चलते उसने फोटो डाली थी. पुलिस उससे हथियारों से संबंध में जानकारी जुटा रही है.
आरोपी ने जिस हथियार के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी फोटो अपलोड की थी. पूछताछ में पता चला है कि वो हथियार बिना लाइसेंस का है. आरोपी को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इसके बाद आरोपी को जेसी भेज दिया जाएगा. सोशल नेटवर्किंग साइट पर हथियारों के साथ तस्वीर पोस्ट करना गैर कानूनी है. इसको लेकर बाकायदा कानून भी बना हुआ है.