शाहपुरा (जयपुर). सरकार की ओर से किए गए लॉकडाउन 3.0 में व्यापारियों को कुछ राहत मिली है. शाहपुरा शहर में दुकानें खोलने के लिए व्यापारियों को सशर्त अनुमति दी गई है. शहर में सुबह 8 से 12 बजे तक मात्र चार घण्टे ही दुकानें खुलेंगी. अतिआवश्यक सेवाओं वाले प्रतिष्ठान पूर्व की भांति ही खुलेंगे. इसको लेकर शाहपुरा उपखण्ड कार्यालय परिसर में उपखण्ड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा ने व्यापारियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मीटिंग ली.
मीटिंग के दौरान उपखंड अधिकारी मीणा ने उपस्थित व्यापारियों से सुझाव मांगे. इस दौरान शाहपुरा शहर में दुकानों को खोलने का समय सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक का निर्धारित किया गया है. दुकान में काम करने वाले व्यापारी और कर्मचारी के अलावा ग्राहक को भी मास्क लगाकर रहना होगा. इसके अलावा दुकान में सिर्फ एक ही ग्राहक को प्रवेश की अनुमति होगी. उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:जयपुर लाई जाएगी आज कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह, राजकीय सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि
उन्होंने बताया कि शहर में शॉपिंग मॉल, कॉम्पलेक्स, होटल, रेस्त्रां, मीट की दुकान, स्पा, सैलून आदि नहीं खुल पाएंगे. इस दौरान डीएसपी नेहा अग्रवाल, डीटीओ यशपाल यादव, ईओ ऋषिदेव ओला, विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता टीएस राजावत, बीसीएमओ डॉ विनोद शर्मा समेत कई अधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे.