जयपुर. दिसंबर में यूनेस्को की टीम एक बार फिर जयपुर शहर का दौरा करने आएगी. इस दौरान ये तय किया जाएगा कि जयपुर वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल रहेगा या नहीं. ऐसे में अब साख बचाने के लिए जयपुर शहर की चारदीवारी में पुरातात्विक महत्व के भवनों और धरोहरों को संरक्षित किए जाने की कार्य योजना के तहत ड्रोन से सर्वे और वीडियोग्राफी कराई जा रही है. जिसकी शुरुआत सोमवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सांगानेरी गेट से की.
बता दें कि 3 महीने पहले जयपुर को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया था. हालांकि उस दौरान यूनेस्को की ओर से कुछ शर्तें भी रखी गई थी और उन्हें पूरा करने की स्थिति में ही ये टाइटल बरकरार रहना तय हुआ था. इसी के मद्देनजर सोमवार को यूडीएच मंत्री की अगुवाई में सांगानेरी गेट से ड्रोन से सर्वे और वीडियोग्राफी की शुरुआत की गई. इस दौरान धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस की पुरानी जो मेहनत थी उसका नतीजा तो मिल चुका है.
यह भी पढे़ं.गहलोत सरकार ने 11 IAS को दी पोस्टिंग, 8 RAS एपीओ तो एक IPS का किया तबादला
लेकिन अब इस टाइटल को बरकरार रखने की चुनौती प्रशासन और शहर वासियों के सामने हैं. साथ ही धारीवाल ने कहा कि यूनेस्को से मिली गाइडलाइन के अनुसार चारदीवारी के अंदर बिल्डिंग बायलॉज को बदला गया है. जिसके तहत हर व्यक्ति को अपने मकान का फसाड़ जयपुर के ऐतिहासिक अंदाज में रखना होगा. इसकी वीडियोग्राफी कराई जा रही है. उसके बाद नोटिस देकर 60 दिन का समय भी दिया जाएगा. जिसमें यदि शहरवासी शर्तों के अनुसार फसाड़ वर्क नहीं करते तो कार्रवाई की जाएगी.