जयपुर. IPL के इस सीजन की बात करें तो यह राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज पंकज सिंह का कहना है कि रॉयल्स ने हमेशा ऐसे खिलाड़ियों को तैयार किया है जिन्होंने बाद में अपने आप को साबित किया है.
राजस्थान रॉयल्स बड़े खिलाड़ियों को तैयार करती है : पंकज सिंह - जयपुर
IPL के इस सीजन की बात करें तो यह राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. लेकिन फिर भी तेज गेंदबाज पंकज सिंह का कहना है कि रॉयल्स ने हमेशा ऐसे खिलाड़ियों को तैयार किया है, जिन्होंने बाद में खुद को साबित किया.
भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी रह चुके तेज गेंदबाज पंकज सिंह का कहना है कि भले ही इस बार राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाई हो लेकिन इस टीम ने ऐसे खिलाड़ी तैयार किया हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया. पंकज सिंह ने यह भी कहा कि वे खुद भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं और जिस तरह से इस टीम में खिलाड़ी तैयार किए जाते हैं. वे खिलाड़ी आगे चलकर भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं.
पंकज ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स का उद्देश्य चैंपियन बनना नहीं बल्कि खिलाड़ियों को तैयार करना है. उन्होंने कहा कि रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धार्थ त्रिवेदी कुछ ऐसे नाम है जिनका नाम राजस्थान रॉयल्स के बाद काफी चमका है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी खोज है रियान पराग. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ मैचों में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है.