राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: कोरोना संदिग्ध की जांच नेगेटिव आने पर लोगों ने ली राहत की सांस

राजधानी के रेनवाल कस्बे में एक युवक के संदिग्ध पाए जाने पर उसके सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद कस्बेवासियों ने राहत की सांस ली हैं. वहीं, गरीब परिवारों के मदद के लिए कुछ लोग भी आगे आए, जिन्होंने 70 परिवारों को आटा और दाल के पैकेट बांटे.

Jaipur news, जयपुर की खबर
जांच नेगेटिव आने पर लोगों ने ली राहत की सांस

By

Published : Mar 24, 2020, 8:10 PM IST

रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल कस्बे में कोरोना वायरस की जांच में एक युवक की रिपोर्ट निगेटिव आने पर लोगों ने राहत की सांस ली. दरअसल, सोमवार की शाम को एक युवक को बुखार और सांस में तकलीफ हाेने पर जयपुर एसएमएस अस्पताल दिखाने लाया गया था, जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उसकी जांच की. वहीं, मंगलवार की सुबह आई रिपोर्ट में कोराना वायरस नहीं पाया गया.

जांच नेगेटिव आने पर लोगों ने ली राहत की सांस

इधर, लॉक डाउन में बाजार सहित पूरा कस्बा बंद नजर आया. इतना ही नहीं बाजारों के साथ घरों के दरवाजे भी बंद नजर आए. अधिकांश लोग मंगलवार को भी घरों के अंदर ही देखे गए. वहीं, पुलिस दिन भर गश्त कर लोगों से घरों में रहने को अपील करती नजर आई. इसके साथ ही डीएसपी राजेन्द्र सिंह ने भी कस्बे सहित क्षेत्र में आकर व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं, कोरोना वायरस को लॉक डाउन से हराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है.

पढ़ें- लॉक डाउनः घरों से बिना कारण निकलने वाले लोगों के काटे चालान, वाहन जब्त

तहसीलदार सुमन चौधरी ने बताया कि लॉक डाउन को लेकर ग्राम स्तर पर टीमों का गठन किया जा रहा है, जो लोगों को समझाइस कर लॉक डाउन के दौरान घरों में रहने के लिए समझाइस करेगा. इसके साथ ही प्रत्येक पटवार सेंटर पर समाजसेवियों की मदद से चावल, आटा, दाल, तेल, मसालें के फुड पैकेट तैयार किए गए है. वहीं, आपातकालीन स्थिति के लिए मुंडियागढ़ स्थित शिरडी साई बाबा आयुर्वेदिक कॉलेज को आईसोलेशन के लिए चिंहित किया गया है.

दूसरी ओर गरीब परिवारों की मदद के लिए कुछ समाजसेवी आगे आए, इनमें नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित ओसवाल, राजीव अग्रवाल, अकरम मंसूरी, जमील बिसायती, जमील कुरेशी समेत कई लोगों ने गरीब बस्तियों में जाकर करीब 70 परिवारों के आटा का कट्टा और दाल के पैकेट बांटे. वहीं, विधायक निर्मल कुमावत ने कलेक्टर को पत्र लिखकर विधायक कोष से एक लाख रुपए की राशि की स्वीकृत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details