जयपुर. उत्तर प्रदेश के बनारस में राजघाट पर स्थित सर्व सेवा संघ के साधना केंद्र पर पिछले दिनों योगी सरकार ने बुलडोजर चलवा दिया है. साधना केंद्र में बने भवन को ध्वस्त कर दिया गया है. अब इस कार्रवाई को लेकर जयपुर में विरोध के सुर उठ रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई को कायराना हरकत बताते हुए कहा कि यह महात्मा गांधी के विचारों पर आघात है. आज इसके विरोध में जयपुर के दुर्गापुरा स्थित समग्र सेवा संघ कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तर प्रदेश की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई.
समग्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष सवाई सिंह ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर सर्व सेवा संघ के आह्वान पर बनारस में आयोजित सभा व प्रतिरोध प्रदर्शन में पूरे देश से लोग आए थे. लोगो की भारी भीड़ से डरी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कायराना हरकत करते हुए राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ के साधना केंद्र में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बैठक में भारत जोड़ो अभियान के दिल्ली के रोहित एडवोकेट, निखिल डे, दीपक, को-ऑर्डिनेटर रमन यादव, मंगल पारीक, कैलाश मीणा, उमेश शर्मा, गोपाल शरण, कमल कुमार मुकेश, प्रणवेंद्र, भंवर लाल मेघवंशी आदि मौजूद रहे.
पढ़ें महात्मा गांधी और विनोबा भावे की विरासत पर चला बुलडोजर, सर्व सेवा संघ की 12 बिल्डिंग ध्वस्त