राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी सरकार-2 के बजट को लेकर जयपुरवासियों ने ETV BHARAT को बताई अपनी 'उम्मीदें'

ईटीवी भारत ने आगामी लोकसभा के बजट सत्र को लेकर जयपुरवासियों से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने संसद के सत्र को लेकर काफी उम्मीदें व्यक्त की हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि केंद्र सरकार इस बार राजस्थान के आमजन को राहत दे सकती है.

जयपुरवासियों की ETV BHARAT से बात

By

Published : Jun 17, 2019, 11:47 PM IST

जयपुर.संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका है. लोकसभा चुनाव 2014 की तरह इस बार भी राजस्थान की जनता ने सभी 25 सीटें एनडीए को दे दी हैं. ऐसे में इस बार यहां के आमजन और मिडिल क्लास के लोगों को लोकसभा के पहले बजट सत्र से काफी उम्मीदें हैं. आश है कि इस बजट में राजस्थान के आम लोगों का ध्यान रखा जाएगा.

जयपुरवासियों की ETV BHARAT से बात

ईटीवी भारत ने लोकसभा के आगामी बजट सत्र को लेकर जयपुरवासियों से बात की है. उनका कहना है कि जीएसटी तो एक मुद्दा है ही, वहीं तरह से लगातार महंगाई बढ़ रही है तो सरकार कुछ ऐसा बजट पेश करें की एक मिडिल क्लास फैमिली को राहत मिल सके. इसके अलावा बढ़ते पेट्रोल डीजल और गैस के दाम पर भी सरकार को लगाम कसनी चाहिए.

वहीं रियल एस्टेट से जुड़े लोगों का कहना है कि काफी समय से रियल एस्टेट कारोबार मंदा पड़ा है. सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. हालांकि हम लोगों ने आने वाले बजट को लेकर अपनी उम्मीद जताई है, लेकिन अब देखना होगा कि मोदी सरकार इस पर कितना खरा उतर पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details