जयपुर. राजधानी में इन दिनों साइबर ठगी के ऐसे अनेक प्रकरण सामने आ रहे हैं. जहां लोगों को ठगी का शिकार बनाकर फेक वेबसाइट के जरिए विभिन्न तरह के ऑफर का प्रलोभन दिया जाता हैं.
साइबर ठग फेक वेबसाइट के जरिए लोगों को बना रहा अपना शिकार - fake website
राजधानी में इन दिनों साइबर ठगी के ऐसे अनेक प्रकरण सामने आ रहे है, जिसमें फेक वेबसाइट के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. साइबर ठग नामी वेबसाइट की हूबहू कॉपी कर फेक वेबसाइट बनाकर लोगों को विभिन्न तरह के ऑफर और उपहार जीतने का प्रलोभन दे रहे हैं.
पढ़ेंःजयपुर में होगा 'वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस' का आयोजन, कई देशों के राष्ट्र प्रमुख होंगे शामिल
बता दें, जब ठगों के झांसे में आकर कोई व्यक्ति उस वेबसाइट पर सर्फिंग करता है और कुछ सामान खरीदता है तब उसे ठगी का शिकार बनाया जाता है. इसी तरह से ऑनलाइन पेमेंट करने पर पेमेंट में गड़बड़ी दिखाकर भी लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता हैं. पेमेंट में एरर आने पर जब व्यक्ति कस्टमर केयर के नंबर पर फोन करता है तो वहां बैठा ठग उससे अकाउंट की तमाम जानकारी पूछकर खाते से रुपए पार कर लेता है. फेक वेबसाइट पर कस्टमर केयर के नंबर भी टोल फ्री ना होकर मोबाइल के नंबर दिए गए होते हैं, जो कि ठगों के नंबर होते हैं और उसी के जरिए ठग लोगों को अपना शिकार बनाते हैं.