जयपुर. राजस्थान में पानी की समस्या शुरू से रही है. गर्मियों में तो पानी का संकट और गहरा जाता है. ऐसी परिस्थिति में पानी अमृत जैसा लगता है. इसी अमृत को चोरी से बचाने के लिए जयपुर में ऐसी बस्ती है, जहां लोग पानी को ताले में बंद कर रखते हैं.
एक परिवार का 10 दिन बाद आता है नंबर
हवामहल विधानसभा क्षेत्र की बास बदनपुरा की खारवाल बस्ती में पानी के ड्रम पर ताले लगे देखने को मिलते हैं. यहां कई साल से इस बस्ती में पानी की समस्या बनी हुई है. दिन भर में यहां एक ही टैंकर पानी आता है. जिसमें से जिसकी बारी होती है, वही परिवार अपने ड्रम भर लेता है. फिर ड्रम पर ताला मार दिया जाता है. एक परिवार यदि पहले दिन पानी भर लेता है तो उसका अगला नंबर 6 से 10 दिन बाद आता है. इतने दिन पानी का गुजारा मुश्किल से चल पाता है. फिर इधर-उधर से व्यवस्था करनी पड़ती है.
पानी की समस्या (water problem in Jaipur) को लेकर बस्ती के लोगों ने कई बार धरना प्रदर्शन किए.जलदाय विभाग में शिकायत की. स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी कई बार गुहार लगाई लेकिन सालों से समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. यहां के परिवार पानी की किल्लत झेलने को मजबूर हैं. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि यहां एक हैंडपंप भी लगा हुआ है लेकिन उसमें से खारा पानी आता है. कुंओं से भी पानी आना बंद हो चुका है.
बस्ती में पाइप लाइन तक नहीं
दूसरी ओर लोगों का कहना है कि जिस जगह पर यह बस्ती बसी हुई है, वहां कोर्ट में केस चल रहा है. इसी का ही बहाना बनाकर जलदाय विभाग और जनप्रतिनिधि पाइप लाइन डालने से मना कर देते है. बस्ती वासियों का आरोप है कि इसी जमीन पर और भी आबादी हैं लेकिन वहां जनप्रतिनिधियों ने पाइपलाइन बिछा दी. हमारी बस्ती के साथ भेदभाव किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह क्षेत्र में हवामहल विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. यहां के स्थानीय पार्षद को कई बार इस समस्या के बारे में बता चुके हैं. वे भी टाल-मटोल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें.तीखो तावड़ो : पूरे राजस्थान में 'लू' के थपेड़ों का कहर, 10 जिलों में अलर्ट...जानिए कब मिलेगी राहत