जयपुर.राजधानी के सांगानेर स्थित रामपुरा रोड पर जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों ने बुधवार को जलसत्याग्रह किया. सैकड़ों लोग गंदे पानी में बैठकर और लेटकर प्रदर्शन करते नजर आए. वहां दो सप्ताह से बारिश का पानी मुख्य सड़कों और कॉलोनियों में भरा हुआ हैं. इससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
राजधानी में बुधवार को एलएसजी सचिव महेश चंद शर्मा और ग्रेटर नगर निगम आयुक्त महेंद्र सोनी ने 2 घंटे शहर का औचक निरीक्षण किया. साथ ही सभी स्ट्रीट वेन्डर्स और दुकानों के सामने कचरापात्र रखवाने, गंदगी फैलाने वालों के चालान काटने और जहां-तहां हरा चारा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान महेन्द्र सोनी ने कहीं गंदगी मिलने पर कर्मचारियों की फटकार लगाई, तो कहीं सफाई मिलने शाबाशी देते हुए 15 अगस्त को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाने की बात भी कही.
निरीक्षण के दौरान सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर हो रहे अतिक्रमण पर भी ऐतराज जताया. वहीं राजस्थान विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेजों के बाहर पर जगह-जगह लगे पोस्टर, बैनर को हटवाने के निर्देश दिए. जबकि एलएसजी सचिव महेश चंद शर्मा ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को मशीनरी को अपग्रेड करने के निर्देश दिए. साथ ही जेएलएन मार्ग पर नालों के टूटे हुए ढक्कनों को ठीक करने और सीवर चैम्बर को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए. इसके साथ ही प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.