राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में तेज बारिश के बाद लोगों को मिला गर्मी से राहत - relief

राजस्थान में भी फानी तूफान का असर दिखा वहीं जयपुर समेत कई इलाकों में बारिश हुई.

बीते दिन हुई बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

By

Published : May 4, 2019, 10:26 AM IST

जयपुर.राजस्थान में भी फानी तूफान का असर देखने को मिल रहा है. यहां बीते दिन में आसमान में घने बादल छा गए तो वहीं जयपुर समेत कई इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिली. साथ ही बिजली गिरने से आमेर महल की दीवार का एक हिस्सा भी टूट कर नीचे गिर गया.

बीते दिन हुई बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

इससे पहले तूफान को देखते हुए कई ट्रेनों को भी आंशिक रूप से रद्द कर गई. वहीं शुक्रवार सुबह से ही जयपुर दौसा कोटपूतली में करीब 15 से 20 मिनट तक बारिश हुई थी, तो कई आसपास के इलाकों में तेज धूल भरी आंधी भी चली.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक प्रदेश के अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा और जयपुर सहित कई स्थानों पर तेज धूल भरी आंधी और बारिश होने की चेतावनी भी जारी कर दी है. साथ ही 30- 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने के मौसम विभाग ने संकेत दे दिए हैं.

बीती रात प्रदेश का न्यूनतम तापमान

जयपुर 27. 9 डिग्री
सवाई माधोपुर 27. 0 डिग्री
कोटा 27.4
बाड़मेर 28.1
जैसलमेर 30.0
अजमेर 29.4

ABOUT THE AUTHOR

...view details