राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जब रात 11 बजे बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे लोग...

चाकसू में बिजली की गड़बड़ाई हालत और कटौती से वार्ड संख्या एक के लोग अधिक परेशान हो गए है. लोगों को पानी की समस्या के साथ गर्मी में बिजली कटौती की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है.

चाकसू समाचार, chaksu news, jaipur chaksu news, जयपुर चाकसू समाचार

By

Published : Sep 12, 2019, 1:47 PM IST

चाकसू (जयपुर). जिले के कस्बे में बिजली की गड़बड़ाई हालत और कटौती से वार्ड संख्या एक के लोग अधिक परेशान हो गए हैं. इसकी बानगी तब देखने को मिली जब देर रात्रि 11 बजे वार्ड एक के 60-70 लोग बिजली वितरण निगम कार्यालय पहुंच गये. लेकिन यहां मुख्यालय पर किसी भी अधिकारी जेईएन, एईएन और लाइनमैन ने किसी का फोन रिसीव नहीं किया. न हीं कोई कर्मचारी बिजली निगम कार्यालय पर उपस्थित मिला. तो लोगों का आक्रोश और बढ़ गया. लोगों ने बिजली अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बिजली की गड़बड़ाई हालत से लोग हुए परेशान

लोगों ने बताया कि समस्या को लेकर ध्यान नहीं दिया तो बड़ी संख्या में वार्ड के लोग एकत्रित होकर बिजली निगम कार्यालय अधिकारियों का घेराबन्दी और धरना प्रदर्शन करेंगे. लोगों का आरोप है कि बिजली निगम के अधिकारी, कर्मचारी, लाइनमैन सभी मेंटेनेंस का हवाला देकर बिजली की सप्लाई किसी भी वक्त बंद कर देते हैं. जिससे भीषण गर्मी में घरों में रहना मुश्किल हो गया है. लोगों को पानी की समस्या के साथ गर्मी में बिजली कटौती की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है.

पढ़ेंः जयपुर: दो विभागों के बीच फंसे 27 हजार पंचायत सहायक, शिक्षा विभाग ने नहीं निकाले कार्य वृद्धि के आदेश

गणपत सैनी, मदनलाल, चौथूराम वार्डवासियों ने बिजली निगम अधिकारियों को चेताया है कि समस्या का निराकरण जल्द ही नहीं किया गया तो वह विद्युत कार्यालय की घेराबंदी कर धरने पर बैठ जाएंगे. लोगों ने बताया कि वार्ड एक पालिका क्षेत्र में पिछले दिनों से बिजली का संकट बना हुआ है.

पढ़ेंः जयपुर में डेयरी का ताला तोड़ ले उड़े नकदी और सामान

निगम अधिकारी कभी लाइनों में फॉल्ट का हवाला देते हैं तो कभी मेंटेनेंस का. दोनों ही सूरत में लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है. बता दें कि गत दिवस को भी सुबह से वार्ड एक में बिजली सप्लाई बन्द रही, ऐसे में लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ी. बिजली कर्मचारी लाईनमैन को फोन पर सूचना दी तो को समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया. जिससे वार्डवासियों में रोष व्याप्त था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details