चाकसू (जयपुर). जिले के कस्बे में बिजली की गड़बड़ाई हालत और कटौती से वार्ड संख्या एक के लोग अधिक परेशान हो गए हैं. इसकी बानगी तब देखने को मिली जब देर रात्रि 11 बजे वार्ड एक के 60-70 लोग बिजली वितरण निगम कार्यालय पहुंच गये. लेकिन यहां मुख्यालय पर किसी भी अधिकारी जेईएन, एईएन और लाइनमैन ने किसी का फोन रिसीव नहीं किया. न हीं कोई कर्मचारी बिजली निगम कार्यालय पर उपस्थित मिला. तो लोगों का आक्रोश और बढ़ गया. लोगों ने बिजली अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
लोगों ने बताया कि समस्या को लेकर ध्यान नहीं दिया तो बड़ी संख्या में वार्ड के लोग एकत्रित होकर बिजली निगम कार्यालय अधिकारियों का घेराबन्दी और धरना प्रदर्शन करेंगे. लोगों का आरोप है कि बिजली निगम के अधिकारी, कर्मचारी, लाइनमैन सभी मेंटेनेंस का हवाला देकर बिजली की सप्लाई किसी भी वक्त बंद कर देते हैं. जिससे भीषण गर्मी में घरों में रहना मुश्किल हो गया है. लोगों को पानी की समस्या के साथ गर्मी में बिजली कटौती की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है.
पढ़ेंः जयपुर: दो विभागों के बीच फंसे 27 हजार पंचायत सहायक, शिक्षा विभाग ने नहीं निकाले कार्य वृद्धि के आदेश