राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

covid 19: जयपुर में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू जैसा माहौल, पुलिस को करनी पड़ रही मशक्कत - COVID-19

कोरोना वायरस के खौफ के चलते शाहपुरा समेत आस-पास के इलाकों में पुलिस चैक पोस्ट बनाई गई है. लॉक डाउन के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. पुलिस ने वाहनों के आवागमन पूरी तरह से रोकने के लिए कई स्थानों पर बेरिकेट्स लगाए हैं. जिससे क्षेत्र में कर्फ्यू सा माहौल नजर आया.

jaipur news, complete lockdown
लॉकडाउन के बाद शहर में कर्फ्यू जैसा माहौल

By

Published : Mar 25, 2020, 2:28 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. संक्रमण की आशंका के मद्देनजर बाहर से आने वाले लोगों को रोकने और सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए शाहपुरा समेत आस-पास के इलाकों में पुलिस चेक पोस्ट बनाई गई है.

लॉकडाउन के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है. पुलिस ने वाहनों के आवागमन को पूरी तरह से रोकने के लिए कई स्थानों पर बैरिकेट्स लगाए है.

लॉकडाउन के चलते निजी वाहनों पर पाबंदी के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू सा माहौल नज़र आया. आवश्यक सेवाओं वाली दुकानों को छोड़कर बाकी सभी बाजार बंद रहे. वहीं लोग अपने घरों में कैद रहे.

लॉकडाउन के बाद शहर में कर्फ्यू जैसा माहौल

पुलिसकर्मी यहां से गुजरने वाले लोगों को रोक कर बाहर आने का कारण पूछ रही हैं. साथ ही उन्हें बाहर न निकलने के लिए समझाइश कर रही है. बावजूद इसके कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे और सड़को पर निकल रहे है. ऐसे में पुलिस उनसे सख्ती भी दिखा रही है.

पढ़ें:COVID-19: राजधानी में लॉकडाउन के दौरान मेडीकल इमरजेंसी के नाम पर बाहर निकल रहे लोग

इधर, लॉकडाउन के दौरान आमजन को कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां की गई हैं. जरूरतमंद और गरीब लोगों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए हैं. जरूरत पड़ने पर आमजन इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details