राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली की समस्या से लोग परेशान, भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - Electrical problems

जयपुर के चाकसू में इन दिनों लोग बिजली की परेशानी से जूझ रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को चाकसू भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री के नाम एक लिखिति ज्ञापन सौंपकर वर्ष 2017 में स्वीकृत हर तरह से अनुमोदित और वित्त पोषित 3 विद्युत सब स्टेशनों के निर्माण की मांग की है.

बिजली की समस्या से लोग परेशान, People troubled by problem of electricity
बिजली की समस्या से लोग परेशान

By

Published : Jun 24, 2020, 1:19 PM IST

चाकसू (जयपुर).गर्मी शुरू होने के बाद से ही बिजली फाल्ट की समस्या बढ़ गई है. ऐसे में इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर चाकसू भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री के नाम एक लिखिति ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन के माध्यम से चाकसू में वर्ष 2017 में स्वीकृत हर तरह से अनुमोदित और वित्त पोषित 3 विद्युत सब स्टेशनों के निर्माण की मांग की है. इसी को लेकर चाकसू स्थित विद्युत वितरण निगम कार्यालय पर उपस्थित होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहायक अभियंता को पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

पढ़ेंःआबकारी विभाग में बड़ा बदलाव, 36 अधिकारी किए गए इधर से उधर

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2017 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने चाकसू क्षेत्र में बिजली के बढ़ते भार और जनता को हो रही परेशानी से राहत दिलाने के लिए जून 2017 में तीन 33/11 केवी सब स्टेशन निर्माण की स्वीकृति जारी की थी. दो वर्ष पूर्व ही सभी संबंधित विभागों की औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं थी. जिसमें पहला सब स्टेशन खसरा न. 456 गुदल्या की ढाणी, दूसरा सब स्टेशन खसरा नं. 7683 फागी रोड़ चाकसू तथा तीसरा सब स्टेशन खसरा नं. 11212 चाकसू स्थित 220 केवी विद्युत ग्रिड स्टेशन के सामने स्वीकृत हुए थे.

पढ़ेंःराजनीतिक चश्मे से कल्याणकारी योजना को देखने से मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए: राजेंद्र राठौड़

तीनों स्टेशनों के लिए तत्कालीन तहसीलदार चाकसू ने नगर पालिका चाकसू में अनुमोदित करवाकर वर्ष 2018 में बिजली विभाग द्वारा चाही गई डिमांड राशि भी जमा करवा दी गई. जिला कलेक्टर और राजस्व विभाग से आवंटन पत्र जारी करते हुए निर्माण की स्वीकृति जारी कर दी गई, लेकिन दुर्भाग्य चाकसू का है कि इनका निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो पाया.

इन तीनों सब स्टेशनों के बन जाने से चाकसू में क्षमता बढ़ जाती है. वहीं, लोड डिवाइड हो जाता है और उपभोक्ता की बिजली संबंधित समस्याओं का समाधान भी हो जाता है. बार-बार ट्रिपिंग बिजली कटौती से विभाग के साथ जनता को भी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details