राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: कोरोना काल में लोग सीख रहे योग, सभी उम्र के लोग बढ़ चढ़कर ले रहे हिस्सा - yoga in the Corona period

कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद लोग अपनी इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए योग की तरफ बढ़ रहे हैं. चाकसू के योग शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, और योग करने का तरीका जाना और उनसे कौन से लाभ होते हैं इस बारे में भी विस्तार से लोगों को जानकारी दी गई.

लॉकडाउन में योग  कोरोना में योग  चाकसू न्यूज  जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  कोरोना में इम्युनिटी  कोरोना काल में लोग सिख रहे हैं योग  इम्युनिटी मजबूत करने के लिए योग  rajasthan news  jaipur news  yoga in lockdown  yoga in the Corona period  Yoga to strengthen immunity
कोरोना काल में लोग सिख रहे हैं योग, सभी उम्र के लोग ले रहे हैं बढ़ चढ़कर हिस्सा

By

Published : Jun 7, 2020, 4:32 PM IST

चाकसू (जयपुर). कोरोना काल में लोग अपनी इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए लोग योग का सहारा ले रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जयपुर के चाकसू में. जहां लोग गुलाब विहार के निजी गार्डन में चल रहे योग शिविर में बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं.

योग शिविर में सभी उम्र के लोग शामिल हो रहे हैं. क्या नौजवान, क्या बुजुर्ग, क्या महिला सभी बढ़ चढ़ कर योग शिविर में शामिल हो रहे हैं. योगा एक्सपर्ट ने बताया कि लोगों को प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक योगा सिखा रहीं है. वह कहती है कि 'योग कोई व्यायाम नहीं है बल्कि यह जीवन जीने का तरीका है'.

पढ़ें:डूंगरपुर: कुंए की खुदाई के दौरान मजदूरों पर गिरा मिट्टी का ढेर...एक की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तनाव भरी जीवन शैली में अगर आप कुछ समय निकालकर योग करते हैं, तो शरीर में दिन भर ऊर्जा का संचार रहता है और शरीर का स्टैमिना भी बढ़ता है. शरीर में योग से लचीलापन, मजबूती व स्फूर्ति बनी रहती है, योग स्वस्थ जीवन जीने के लिए आवश्यक है.

चाकसू के लोग भी शिविर में पहुंचकर योग से निरोग रहने के गुण सीख रहे हैं. योग शिविर में उपस्थित जनसमूह को वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ योग, जॉगिंग, सूर्य नमस्कार के साथ-साथ मंडूक आसन, गोमुख आसन, वक्रासन, श्वासन, प्राणायाम, भस्त्रिका, कपालभाती प्राणायाम, अग्निसार भ्रामरी, उद्दीत, प्रणव प्राणायाम के बारे में बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details