जयपुर.झोटवाड़ा थाना इलाके में पीएनबी बैंक के एटीएम में हुई लूट का खुलासा पुलिस ने शनिवार को किया है. झोटवाड़ा थाना पुलिस ने एटीएम मशीन का लॉक और डिजिटल लॉक खोलकर चोरी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार करते हुए 17 लाख 12 हजार रुपए बरामद किए.
एटीएम में चोरी करने वाला चपरासी गिरफ्तार डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 31 जुलाई की देर रात झोटवाड़ा इलाके के पीएनबी बैंक में बुर्का पहने युवक ने सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया और उसके बाद मशीन का लॉक और डिजिटल लॉक खोलकर उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गया था. वारदात की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई. टीम के सदस्य रडमल सिंह, दिलीप सिंह, मालीराम, राकेश, भवानी सिंह के द्वारा कड़ी मेहनत और लगन से घटना स्थल के एटीएम व एटीएम के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को चेक करते हुए एटीएम में चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के आंखों व उसके हुलिया के आधार पर झोटवाड़ा में स्थित पीएनबी बैंक के अंदर वर्तमान व पूर्व में तैनात कर्मचारियों के हुलिया का मिलान किया.
यह भी पढ़ेंःअजमेर : चोरी की आशंका में दो युवकों की सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल
सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पाया कि उक्त घटना में करीब आठ महीने पहले झोटवाड़ा पीएनबी बैंक में चपरासी के पद पर काम करने वाला मनीष सोनी का हुलिया मिलान करता है. इस पर उक्त कर्मचारी पर निगरानी रखते हुए उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर मनीष सोनी मंगल विहार विस्तार जामडोली आगरा रोड निवासी को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया. उसकी इतला से एटीएम से चोरी की गई राशि बरामद की गई.
यह भी पढ़ेंःअंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी मनीष सोनी ने पूछताछ में बताया कि वह पीएनबी बैंक झोटवाड़ा में चपरासी के पद पर सितंबर माह 2019 तक कार्यरत था. आरोपी के मन में शुरू से ही ज्यादा पैसा कमाने का लालच था, जिसके कारण उसने बैंक के अंदर अपना काम ईमानदारी से करते हुए बैंक के सभी स्टाफ का विश्वास हासिल कर लिया था और बैंक के कर्मचारियों के साथ एटीएम के अंदर राशि डालते समय वह साथ जाता था. आरोपी ने एटीएम के अंदर पैसे डालने की पूरी प्रक्रिया और डिजिटल लॉक के पासवर्ड को भी चोरी-छिपे देख लिया था. इसी दौरान सितंबर माह 2019 में उसका तबादला मुस्लिम स्कूल पीएनबी बैंक शाखा मोती डूंगरी जयपुर हो गया था. उसके बाद उसने झोटवाड़ा एटीएम से चोरी करने का प्लान बनाया.
यह भी पढ़ेंःअलवर: शहर की सरकारी यशवंत स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना
बैंक कर्मचारी होने के कारण उसको इस बात का पूरी तरह पता था कि राखी और ईद के त्योहार के कारण बैंक का 3 दिन का अवकाश रहेगा. अवकाश से पूर्व बैंक के एटीएम के अंदर ज्यादा से ज्यादा नकदी राशि डाली जाएगी और उसने इसी बात का फायदा उठाते हुए रात्रि के समय अपनी मोटरसाइकिल को जयपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग के अंदर खड़ी करके पैदल ही झोटवाड़ा बैंक के एटीएम के पास आया. साथ ही अपने साथ लाए बैग के अंदर बुर्का को पहन साथ लाई स्प्रे को एटीएम के अंदर स्थित सीसीटीवी पर स्प्रे कर एटीएम का डिजिटल लॉक खोलकर एटीएम के अंदर रखी राशि 17 लाख 12 हजार चोरी कर लिए. राजधानी मे बढ़ती एटीएम लूट की वारदात को लेकर वेस्ट पुलिस को बड़ी सफलता तो मिल गई. लेकिन वारदात में बैंक कर्मचारी के ही शामिल होने की जानकारी सामने आने के बाद बैंकों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.