जयपुर.राजधानी के अमानीशाह नाले को द्रव्यवती नदी बनने का इंतजार बढ़ता खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ईटीवी भारत पर द्रव्यवती नदी के काम पूरा होने की अवधि चार बार बीत जाने की खबर प्रसारित होने के बाद बीजेपी ने इसे अपना चुनावी मसला बनाते हुए कांग्रेस पर सवाल खड़े किए. तो कांग्रेस ने इस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार की बू आने की बात कही है. बीते 10 अप्रैल को द्रव्यवती नदी के काम पूरा होने की अवधि चौथी बार पूरी हो गई.
द्रव्यवती नदी बना चुनावी मसला, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू - pending work
राजधानी के अमानीशाह नाले को द्रव्यवती नदी बनने का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच लोकसभा चुनाव में द्रव्यवती नदी की धीमी रफ्तार और अधूरा काम चुनावी मसला बन गया है.
लेकिन अब तक ये प्रोजेक्ट अधर में ही लटका हुआ है 47 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट का काम 16 किलोमीटर पूरा होने पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने उद्घाटन तो कर दिया. लेकिन तब से लेकर अब तक द्रव्यवती नदी अपने काम को पूरा होने की बाट ही जोह रही है. इस प्रोजेक्ट की रफ्तार धीमी होती होती अब लगभग बंद सी हो गई है और शहरवासियों का इंतजार बढ़ गया है. जगह-जगह पानी के जमा होने और अधूरे काम की पड़ताल कर ईटीवी भारत ने उजागर भी की लेकिन शायद वर्तमान सरकार इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में कोई खास रुचि नहीं दिखा रही.
वहीं अब इस मामले को चुनावी मुद्दा बनाते हुए बीजेपी ने कांग्रेस सरकार और उनकी मंशा पर सवाल खड़ा कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने इस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार की बू आने की बात कहते हुए समीक्षा करने की बात कही है. कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट के जरिए शहर वासियों को लाभ पहुंचाने के बजाय एक ठेकेदार को लाभ पहुंचाने का काम किया गया ऐसे में इसकी जांच की जाएगी. बहरहाल, द्रव्यवती नदी का प्रोजेक्ट पूरा होता है तो इसका श्रेय बीजेपी को जाएगा. ऐसे में फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी की इस खींचतान के बीच द्रव्यवती नदी लोकसभा चुनाव की दहलीज पर एक बड़े मुद्दे के रूप में खड़ी है. जिसका अंजाम क्या होगा ये लोकसभा चुनाव के बाद ही सामने आएगा.