पावटा (जयपुर).पंचायत चुनावों के तीसरे चरण में बुधवार को विराटनगर और पावटा पंचायत समितियों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. हालांकि पावटा की पाथरेड़ी ग्राम पंचायत में कुछ महिलाओं ने फर्जी वोटिंग और एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने का दबाव बनाने का आरोप लगाया. इसके बाद मतदान केंद्र पर खासा हंगामा भी हुआ. ऐसे में पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को मतदान केंद्र से दूर भगाया. इसके अलावा पाथरेड़ी मतदान केंद्र पर ही लोगों ने वोट डालने में परेशानी की भी बात कही.
लोगों का कहना था कि 4 वार्डों के लिए एक ही मतदान केंद्र बना देने से लम्बी-लम्बी लाइन लग गई थी. कई लोगों ने दावा किया कि वो दो-तीन घंटे से लाइन में खड़े थे. हालांकि, जोनल मजिस्ट्रेट ईश्वर यादव ने इन सभी आरोपों से साफ इनकार किया. अधिकारियों ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है और फर्जी वोटिंग या वोट डालने में देरी के आरोप बेबुनियाद हैं.