राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव 2020: पावटा पंचायत में तीसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान - pawta news

जयपुर के पावटा में पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ. हालांकि, पावटा में कुछ महिलाओं के फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया, लेकिन अधिकारियों ने इन सभी बातों को फर्जी करार दिया.

Peaceful polling in third phase, तीसरे चरण में शांतिपूर्ण हुआ मतदान
तीसरे चरण में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

By

Published : Jan 29, 2020, 8:02 PM IST

पावटा (जयपुर).पंचायत चुनावों के तीसरे चरण में बुधवार को विराटनगर और पावटा पंचायत समितियों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. हालांकि पावटा की पाथरेड़ी ग्राम पंचायत में कुछ महिलाओं ने फर्जी वोटिंग और एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने का दबाव बनाने का आरोप लगाया. इसके बाद मतदान केंद्र पर खासा हंगामा भी हुआ. ऐसे में पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को मतदान केंद्र से दूर भगाया. इसके अलावा पाथरेड़ी मतदान केंद्र पर ही लोगों ने वोट डालने में परेशानी की भी बात कही.

तीसरे चरण में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

लोगों का कहना था कि 4 वार्डों के लिए एक ही मतदान केंद्र बना देने से लम्बी-लम्बी लाइन लग गई थी. कई लोगों ने दावा किया कि वो दो-तीन घंटे से लाइन में खड़े थे. हालांकि, जोनल मजिस्ट्रेट ईश्वर यादव ने इन सभी आरोपों से साफ इनकार किया. अधिकारियों ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है और फर्जी वोटिंग या वोट डालने में देरी के आरोप बेबुनियाद हैं.

पढ़ेंः गांवां री सरकार : टोंक की 69 पंचायतों में मतदान जारी, गुरुवार को होगा उपसरपंच चुनाव

अधिकारियों का दावा था कि औसतन एक घंटे में 90-100 मतदाता ने वोट डाला. मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए जयपुर से पर्यवेक्षक आईएएस नरेश ठकराल ने भी कई मतदान केंद्रों का दौरा किया. सहायक जिला कलेक्टर सतवीर यादव के मुताबिक कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण है और कहीं से भी किसी प्रकार के अप्रिय समाचारों की कोई खबर नहीं आई है. बता दें कि इस बार सरपंचों के चुनाव ईवीएम से और पनचों के चुनाव बैलेट पेपर से हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details