जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में सत्ता की कुर्सी पर कौन काबिज होगा, इसका फैसला 3 दिसंबर को मतगणना के साथ ही हो जाएगा. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के नेता अपने-अपने पक्ष में बंपर मतदान होने और अपनी-अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान में इस बार बंपर वोटिंग होने का श्रेय कांग्रेस नेताओं के चुनावी अभियान, सरकार के काम और कांग्रेस की ओर से दी गई गारंटियों को दिया है. साथ ही दावा किया है कि जब चुनाव परिणाम आएंगे तो कांग्रेस को बहुमत मिलेगा.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस सरकार ने पांच साल में गुड गवर्नेंस दी और कोरोना काल में बेहतर प्रबंधन किया. पांच साल बेहतर बजट पेश किया और कई फ्लैगशिप योजनाएं लागू की, जिनकी चर्चा देशभर में है. कई राज्यों में राजस्थान के मॉडल को अंगीकार करने की होड़ मची है. ऐसे में राजस्थान की जनता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सामने आए मुद्दों, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से महंगाई राहत शिविरों में लागू की गई 10 गारंटियों और चुनाव से पहले दी गई 7 गारंटियों को पूरा करने के वादे पर बंपर वोटिंग की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सामने आए मुद्दों, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के भरोसे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गारंटियों पर लोगों ने भरोसा जताया है और इन्हीं सब कारणों ने जनता को बंपर वोटिंग के लिए प्रेरित किया है.