जयपुर.प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नियुक्त हुए 85 सचिवों पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी(AICC) की ओर रोक लगाने के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अपनी गलती स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि यह सूची जारी करना टेक्निकल रूप से हमारी गलती थी. एआईसीसी अध्यक्ष से मंजूरी मिलने के बाद ही प्रदेश कांग्रेस सचिव की लिस्ट जारी हो सकती है.
AICC अध्यक्ष की मंजूरी के बाद लिस्ट होगा जारी : सीतापुरा में हुए किसानों के कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि हमने इस लिस्ट पर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का अनुमोदन लिया था, लेकिन गलती यह रही कि एआईसीसी अध्यक्ष से अप्रूवल मिलने के पहले ही यह लिस्ट जारी कर दी गई, जो हमारी टेक्निकल गलती रही. अभी एआईसीसी अध्यक्ष से इन 85 सचिवों की नियुक्ति मिलनी बाकी है. डोटासरा ने कहा कि अब यह लिस्ट एआईसीसी अध्यक्ष की मंजूरी के बाद जारी होगी.