राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PCC Secretaries List : AICC की रोक के बाद डोटासरा ने मानी गलती, कहा- 85 सचिव बनाने में हुई तकनीकी गलती

प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 85 सचिवों की नियुक्ति पर एआईसीसी की ओर से रोक लगा दी गई है. इसपर पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने गलती मानी है.

hold on Appointments of 85 PCC Secretaries
85 पीसीसी सचिवों की नियुक्ति पर रोक

By

Published : Jun 16, 2023, 3:19 PM IST

जयपुर.प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नियुक्त हुए 85 सचिवों पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी(AICC) की ओर रोक लगाने के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अपनी गलती स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि यह सूची जारी करना टेक्निकल रूप से हमारी गलती थी. एआईसीसी अध्यक्ष से मंजूरी मिलने के बाद ही प्रदेश कांग्रेस सचिव की लिस्ट जारी हो सकती है.

AICC अध्यक्ष की मंजूरी के बाद लिस्ट होगा जारी : सीतापुरा में हुए किसानों के कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि हमने इस लिस्ट पर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का अनुमोदन लिया था, लेकिन गलती यह रही कि एआईसीसी अध्यक्ष से अप्रूवल मिलने के पहले ही यह लिस्ट जारी कर दी गई, जो हमारी टेक्निकल गलती रही. अभी एआईसीसी अध्यक्ष से इन 85 सचिवों की नियुक्ति मिलनी बाकी है. डोटासरा ने कहा कि अब यह लिस्ट एआईसीसी अध्यक्ष की मंजूरी के बाद जारी होगी.

पढ़ें. 21 दिन बाद 85 सचिवों की नियुक्ति पर AICC की रोक, आलाकमान प्रभारी रंधावा व अध्यक्ष डोटासरा से है खफा

नियुक्ति के 21 दिन बाद AICC ने लगाई रोक : बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 27 मई को 85 नए सचिव बनाए गए थे, जिसपर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के अनुमोदन से गुरुवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने रोक लगा दी है. साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि आलाकमान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के मद्देनजर ही यह फैसला लिया गया है. दरअसल, हालांकि 85 सचिवों की सूची में सीएम अशोक गहलोत की छाप नजर आई और पायलट खेमा सूची से नदारद नजर आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details