राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डोटासरा बोले- राम मंदिर और अयोध्या भाजपा का कार्यालय नहीं, उन्हें निमंत्रण देने का क्या हक है? - राम मंदिर

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में जाने के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर और अयोध्या भाजपा का कार्यालय है क्या. उन्हें निमंत्रण देने का अधिकार किसने दिया?

Govind Singh Dotasara
गोविंद सिंह डोटासरा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2024, 7:11 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 7:32 PM IST

प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर.अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है और इस मुद्दे को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. राम मंदिर जाने के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राम मंदिर और अयोध्या भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय है क्या? हम उनके कहने से जाएंगे और उनके कहने से रुकेंगे क्या? उन्हें निमंत्रण देने का क्या अधिकार है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में यूथ कांग्रेस की बैठक में शामिल होने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही.

गोविंद सिंह डोटासरा ने एक सवाल के जवाब में कहा, राम मंदिर और अयोध्या भाजपा का कार्यालय है क्या? हमारे श्रीराम का मंदिर है. हमारी सब की आस्था है. हम उनके कहने से जाएंगे और उनके कहने से रुकेंगे क्या? देश के बच्चे-बच्चे की आस्था है. सभी धर्मों के लोग रामजी को मानते हैं. इन्होंने पेटेंट करा रखा है क्या? इनको निमंत्रण देने का अधिकार किसने दिया? भगवान के जाने में कोई निमंत्रण दिया जाता है क्या? सभी जाते हैं और सभी जाएंगे.

पढ़ें. 34 साल बाद पूरा होगा संकल्प, मदन दिलावर बोले- 'पहले नहीं लगता था जीते जी बन जाएगा राम मंदिर'

एक महीने में योजनाओं को कमजोर किया :डोटासरा ने कहा कि आज एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन राजस्थान में भाजपा की सरकार ने सिवाय हमारी योजनाओं के नाम बदलने. योजनाओं को कमजोर करने और युवाओं को जो कांग्रेस सरकार ने रोजगार दिया था, उसे छीनने के अलावा कोई काम नहीं किया. श्रीकरणपुर की जनता ने उन्हें आइना दिखा दिया. जनता अब समझ चुकी है कि पिछले साल दिसंबर में भाजपा को जनादेश देकर गलत कर दिया. यह प्रदेश की दिल्ली की पर्ची पर चलने वाली सरकार के लिए एक तरह से सबक है.

भाजपा की भाषा और भाव धमकाने वाली :डोटासरा ने कहा कि भाजपा की भाषा और भाव जनता के काम करने की नहीं बल्कि धमकाने वाली है. वे बार-बार जांच करवाने की धमकी देते हैं तो उन्हें रोका किसने है? रोज चिल्लाने की क्या जरूरत पड़ रही है. उन्होंने गलत वातावरण बनाया और माहौल खराब कर राजस्थान में वोट बटोर लिए. अब लोकसभा चुनाव में भी यही करना चाह रहे हैं. आपको जनता ने सरकार और सारे अधिकार दे दिए, जिसकी मर्जी जांच करवा लीजिए और जो दोषी पाया जाए उसे जेल की सलाखों के पीछे भेजो.

पढ़ें. मूर्तिकार ने 7 महीने में 90 साल पुराने मकराना के संगमरमर पत्थर में भगवान राम के बाल स्वरूप को गढ़ा

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कह दी बड़ी बात :उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले प्रदेश की कानून-व्यवस्था को मुद्दा बनाया, लेकिन अब हर दिन दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. कहीं मासूम से ज्यादती हो रही है और कहीं चलती बस में दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है. क्या इसका जवाब भाजपा के किसी नेता, मंत्री या संगठन के किसी पदाधिकारी के पास है? इनका घमंड और अहंकार सातवें आसमान पर है. उनको धरातल पर आना चाहिए और जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना चाहिए.

अंग्रेजी स्कूलों के रिव्यू करने की बात पर दी चेतावनी :महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का रिव्यू करवाने संबंधी शिक्षा मंत्री के बयान पर डोटासरा ने कहा कि वह बंद करें, कौन मना कर रहा है? अब इनको अधिकार और सरकार दे दी. यह उसे आगे बढ़ाएंगे या बंद करेंगे. यह जब फैसला करेंगे, तब पता लग जाएगा. उनके बच्चे कहां-कहां पढ़ रहे हैं, इन्हें पूछना चाहिए. जनता के हित में जो काम हो रहा है. अगर उसे रोकेंगे या बदलेंगे तो हम सड़क से लेकर विधानसभा तक विरोध करेंगे.

देखते हैं सरकार किरोड़ी लाल की मानती है या नहीं :गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा को घमंड हो गया है कि उन्हें कोई हरा नहीं सकता, लेकिन 2024 में देखना INDIA गठबंधन जीतेगा और एनडीए की सरकार सत्ता से हटेगी. आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के धरने के सवाल पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग मंत्री किरोड़ी लाल मीना भी कर रहे हैं. देखते हैं सरकार उनकी मानती है या नहीं.

Last Updated : Jan 10, 2024, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details