राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिव्या मदेरणा को मीडिया की जगह उचित प्लेटफॉर्म पर बात रखनी चाहिए थी : गोविंद सिंह डोटासरा - Rajasthan Hindi News

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा की ओर से एक दिन पहले सुरक्षित नहीं होने को लेकर दिए बयान पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिव्या को उचित प्लेटफॉर्म पर बात रखनी चाहिए थी.

Dotasra on Divya Maderna
दिव्या मदेरणा और पीसीसी चीफ डोटासरा

By

Published : Jul 20, 2023, 5:17 PM IST

जयपुर. कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने बुधवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'मैं महिला सुरक्षा को लेकर क्या बोलूं, मैं तो खुद सुरक्षित नहीं हूं'. दिव्या के इस बयान पर गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दिव्य मदेरणा की वह व्यक्तिगत बात थी जो उनको उचित प्लेटफॉर्म पर कहनी चाहिए थी, बाहर मीडिया में नहीं कहनी चाहिए थी.

डोटासरा ने कहा कि दिव्य मदेरणा ने सरकार के लिए कभी नहीं कहा. सरकार के लिए उन्होंने हमेशा यही कहा कि हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है. हमारी सरकार की बहुत अच्छी फ्लैगशिप योजनाएं हैं. उन्होंने कहा कि दिव्या मदेरणा का अपना व्यक्तिगत मामला होगा, मेरी खुद उनसे बात हुई है.

पढ़ें :Jodhpur Mass Murder : जोधपुर की घटना पर बोली कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा, मैं खुद एक महिला हूं पर मैं ही सुरक्षित नहीं

ये कहा था दिव्य मदेरणा नेः दिव्या मदेरणा ने विधानसभा के बाहर अपनी बात रखते हुए कहा था कि मैं आपको क्या बताऊं, मैं तो खुद ही सुरक्षित नहीं हूं, मेरे आरोपी गिरफ्तार नहीं हो रहे, 20-20 लोग गाड़ी पर अटैक कर रहे हैं, जबकि मैं पुलिस सुरक्षा में थी. उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले धमकी मिलती है. पांच थाने की पुलिस वहां तैनात होती है, एडिशनल एसपी वहां तैनात होता है. दो किलोमीटर पहले गाड़ी रोककर एसपी से बात करते हुए हमले की आशंका जताई थी. उसके बाद भी मेरे ऊपर सरेआम हमला हो जाता है और आरोपी अरेस्ट नहीं होते हैं. मैं भी तो महिला हूं, यह बात अलग है कि मैं सक्षम हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details