जयपुर. पुलवामा में कायर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया. विस्फोटक से भरी एक एसयूवी कार को सेना की गाड़ी से टकरा दिया. इस घटना में 40 जवान शहीद हो गए. जिसमें गोविंदपुरा का लाल रोहिताश लांबा शहीद हो गया. आज उनके पार्थिव शरीर को अमरसर थाने से उनके पैतृक घर ले जाया गया. इस दौरान वाहन के साथ-साथ हजारों लोग रोहिताश लांबा अमरे रहे के नारे लगाते हुए चल रहे थे.
शहीद रोहिताश लांबा का पार्थिव शरीर पहुंचा...अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा जन सैलाब...Video - जयपुर
पुलवामा में शहीद हुए शाहपुरा के लाल रोहिताश लांबा का पार्थिव शरीर देर रात अमरसर थाने लाया गया. जहां आज सुबह सेना के वाहन से शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गोविंदपुरा ले जाया गया. अमरसर थाने के अधिकारियों ने पुष्प चक्र भेंट कर लांबा को श्रद्धांजलि दी. शहीद के दर्शन के लिए उनके घर जन सैलाब उमड़ा है.
शहीद रोहिताश लांबा का पार्थिव शरीर पहुंचा
पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
अमरसर थाने से गोविंदपुरा पहुंचने के बाद शहीद रोहिताश लांबा के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक आलोक बेनीवाल, रामलाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल होंगे. शहीद के पार्थिव शरीर को गांव में कुछ देर के लिए ग्रामीणों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.