मुण्डावर (अलवर). जिले के सीएचसी अस्पताल में आने वाले मरीजों को पाइप लाइन से ऑक्सीजन से आपूर्ति की व्यवस्था का शुभारंभ कांग्रेस नेता ललित यादव, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, बीसीएमओ डॉ. बाबूलाल गोठवाल, सीएचसी इंचार्ज डॉ. रूपेश चौधरी द्वारा किया गया. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उक्त सुविधा कांग्रेस नेता ललित यादव और उनकी टीम द्वारा करीब डेढ़ लाख रुपए की लागत से करवाया गया है.
साथ ही बताया कि अस्पताल में अब मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी. ऑक्सीजन की व्यवस्था हो जाने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी. मरीजों को अब जरुरत पड़ने पर ऑक्सीजन के लिए सिलेंडर नहीं ढोने पड़ेंगे. मरीजों को अब पाइप लाइन से ही ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी. वहीं ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए दो ऑक्सीजन टैंक और अन्य सामग्री की खरीदारी की जा चुकी है.