मरीज ने एसएमएस में महिला कर्मचारी से की छेड़छाड़... जयपुर.राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती एक युवक ने होम केयर कंपनी की महिला कर्मचारी के साथ कॉटेज वार्ड में अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की. महिला कर्मचारी ने जैसे-तैसे भागकर अपनी इज्जत बचाई. घटना सामने आने के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल थाना पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. इस घटना को लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान कर रही है. खास बात यह है कि युवक ने होम केयर कंपनी में कॉल कर अपनी बहन की देखभाल के बहाने महिला कर्मचारी को बुलाया था.
सवाई मानसिंह अस्पताल थाना प्रभारी नवरतन धोलिया के अनुसार एक महिला ने बुधवार को तिजारा निवासी सुनील यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह एक होम केयर कंपनी में काम करती है. उसकी कंपनी में कॉल कर सुनील यादव ने अस्पताल में भर्ती अपनी बहन की देखभाल के लिए महिला कर्मचारी को बुलाया था. इस पर कंपनी ने उसे देखभाल के लिए भेजा.
पढ़ें:Woman molested in Alwar: महिला से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 दर्जन से अधिक लोग घायल
जब वह एसएमएस अस्पताल के कॉटेज वार्ड में पहुंची, तो वहां कोई महिला मरीज नहीं थी बल्कि आरोपी सुनील यादव भर्ती था. उसने कमरे का दरवाजा बंद कर उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया और अश्लील हरकत की. वह जैसे-तैसे बचकर कॉटेज वार्ड से बाहर आई और अपनी इज्जत बचाई. थानाधिकारी नवरतन धोलिया का कहना है कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी सुनील यादव को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है.
पढ़ें:POCSO Court : नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ मामले में सोमरत्न आर्य को बड़ी राहत, संदेह के लाभ पर बरी
मोटापे का उपचार करवा रहा था आरोपीःअस्पताल में भर्ती मरीज के महिला से छेड़छाड़ के मामले को लेकर प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी सुनील मोटापे की बीमारी का उपचार करवा रहा था. हालांकि, उसका उपचार करने वाले डॉ राजेंद्र बागड़ी का कहना है कि सुनील ने 14 जुलाई को उन्हें लिखकर दिया था कि वह अस्पताल से जा रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि वह कॉटेज वार्ड में कैसे रुका हुआ था. इसे लेकर एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ अचल शर्मा का कहना है कि इस पूरे मामले में डॉक्टर व अन्य स्टाफ से जानकारी ली जा रही है.