सिनेमाघरों में जश्न का माहौल जयपुर. जिस फिल्म का जिक्र कॉन्ट्रोवर्सी के साथ शुरू हुआ था, वो आखिरकार बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' को देखने के बाद दर्शकों ने इसकी जमकर प्रशंसा की और इसे फुल एंटरटेनिंग, देश भक्ति और ब्लॉकबस्टर मूवी करार दिया. इसके साथ ही इस फिल्म को चार साल बाद शाहरुख के लिए लकी और उनका बेहतर कमबैक माना जा रहा है. वहीं, फिल्म को लेकर जिस कॉन्ट्रोवर्सी की बात की जा रही थी और उस पर सेंसर बोर्ड की कैची चलने के बाद भी इस फिल्म को परिवार के साथ देखने लायक बताया जा रहा है.
राजधानी जयपुर के सिनेमाघरों में बुधवार को जश्न का माहौल नजर आया. यहां एसआरके फैन क्लब की ओर से केक भी काटा गया और जमकर शाहरुख के नारे लगाए गए. वहीं, मूवी का फर्स्ट शो खत्म होने के बाद दर्शक सिनेमा हॉल में ही जमकर थिरके. इसके बाद सिनेमाघर के बाहर निकले दर्शकों ने फिल्म को सुपरहिट बताया. फिल्म देश पर अपनी जान कुर्बान करने वाले सिपाही और देश के दुश्मनों के बीच की है. यही वजह रही कि इस फिल्म में कई ऐसे डायलॉग है, जिनमें देशभक्ति साफ झलकती है, जिसे दर्शकों ने भी खासा पसंद किया.
इसे भी पढ़ें - Pathaan Show Increased : फर्स्ट डे-फर्स्ट शो पर 'पठान' का तूफान देख बढ़ाए गए शो, अब 8 हजार स्क्रीन्स पर चलेगी फिल्म
उन्होंने इस फिल्म को पूरी तरह देश भक्ति बताते हुए, इसे चक दे इंडिया के बाद एसआरके की सबसे बेस्ट मूवी बताया और 4 साल बाद उनका अच्छा कमबैक बताया. वहीं फिल्म में नेगेटिव किरदार निभा रहे जॉन इब्राहिम और पहली बार एक्शन करती नजर आ रही दीपिका पादुकोण के किरदार की भी जमकर सराहना की गई. चूंकि ये फिल्म स्पाई यूनिवर्स से जुड़ी हुई है. ऐसे में टाइगर के किरदार के रूप में सलमान खान भी फिल्म में नजर आ रहे हैं.
उनका रोल भले ही 10 मिनट का हो लेकिन उसमें जमकर लोगों ने तालियां और सीटियां बजाई. दर्शकों ने बताया कि फिल्म में गानों को जगह कम मिली है. स्टोरी पर बेहतरीन काम किया गया है. कुछ एक एक्शन सीन रियलिटी से दूर महज ड्रामा लग रहे हैं. लेकिन ऑल ओवर फिल्म देखने लायक है, इसमें कॉन्ट्रोवर्सी जैसा कुछ नहीं. बता दें कि फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग और फिल्म के लिए फैंस के बीच दीवानगी को देखते हुए यशराज फिल्म्स में फिल्म की स्क्रीनिंग बढ़ा दी थी. ये फिल्म दुनिया भर में 8000 स्क्रीन पर चलाई गई, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. अकेले भारत में ये फिल्म 5500 स्क्रीन पर चलाई गई है.
उदयपुर में पठान फिल्म का हुआ विरोधःउदयपुर शहर में शाहरुख खान की पठान फिल्म का विरोध देखने को मिला. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और श्रीराम सेना के लोगों ने शहर के सेलिब्रेशन मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर पुलिस जाप्ता और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे. विरोध करने वाले संगठनों की मांग है कि इस फिल्म में कुछ आपत्तिजनक सीन हैं, जिन्हें हटाया जाए.