जयपुर.राजस्थान पुलिस के बेड़े में शुक्रवार को 9 सप्ताह के फाउंडेशन कोर्स के बाद 455 नए उप निरीक्षक शामिल हुए हैं. राजस्थान पुलिस अकादमी (Rajasthan Police Academy) में आज उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर संयुक्त बैच 2021 की पासिंग आउट परेड (Passing out Parade) आयोजित की गई. जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रहे. राजस्थान पुलिस के बेड़े में शामिल हुए 445 नए उप निरीक्षकों से अब प्रदेश में दर्ज होने वाले अपराधों के अनुसंधान में गति आएगी और पीड़िता को जल्द न्याय मिलेगा.
राजस्थान पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में आज प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उप निरीक्षक स्तर के पुलिस अफसरों ने सीएम के सामने सलामी दी. सीएम के अलावा डीजीपी एमएल लाठर, डीजी इंटेलीलेंस उमेश मिश्रा समेत पुलिस मुख्यालय के दर्जन भर एडीजी और आईजी रैंक के अफसर समारोह में शामिल रहे. सीएम ने परेड की सलामी के बाद नव नियुक्त होने वाले उप निरीक्षकों को ईमानदारी से सेवा करने की बात कही. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक और प्लाटून कमाण्डर संयुक्त बैच 2021 का दीक्षांत परेड समारोह में 455 उप निरीक्षक मौजूद रहे. इनमें 111 महिलाएं शामिल हैं.
पढ़ें- Passing Out Parade: राजस्थान पुलिस के बेड़े में शामिल हुए 86 नए कांस्टेबल
आयोजन के दौरान श्रेष्ठ प्रशिक्षुओं को पारितोषिक वितरण और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक देकर सम्मानित भी किया गया. राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजीव शर्मा ने बताया कि दीक्षांत परेड समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परेड का निरीक्षण किया. परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शपथ ग्रहण एवं शस्त्र शपथ ली गई.
2690 इनामी बदमाशों को पकड़ा हमारी सरकार ने- परेड में शामिल होने के बाद सीएम ने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने 2690 हार्डकोर अपराधी पकड़े हैं. यह एक बड़ी संख्या है, हमने 22000 लोगों को सोशल मीडिया से जोड़ा है. ये लोग पुलिस के सीधे संपर्क में हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. हमने 834 पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनाए हैं. जल्द ही यह बचे हुए थानों में भी बना दिए जाएंगे. सीएम बोले एससी/एसटी एक्ट के केसेज की जांच में भी तेजी आई है. सीएम ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि कई राज्यों की तुलना में राजस्थान पुलिस बेहतर काम कर रही है. सीएम ने आरपीए में महिला ट्रेनियों के लिए नए हॉस्टल की घोषणा भी की. सीएम ने कहा कि राज्य के सभी थानों में महिला डेस्क भी बनाई गई है और साथ ही अपराध पंजीयन को अनिवार्य कर दिया गया है.
पढ़ें- राजस्थान पुलिस को मिले 319 कांस्टेबल, 26 जिलों में होगा पदस्थापन
21 अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित-उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाएं प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से स्वाधीनता दिवस 2021 की पूर्व संध्या पर घोषित प्रदेश के 21 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री आशोक गहलोत ने पदक देकर सम्मानित किया. दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 19 अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किए गए. राष्ट्रपति पुलिस पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी अशोक राठौड़ एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सतर्कता राजस्थान बीजू जार्ज जोसेफ को सम्मानित किया गया.
पुलिस पदक से पुलिस अधीक्षक दूरसंचार एवं तकनीकी हेमराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी एसएसबी जयपुर सुरेंद्र सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूरसंचार पुलिस आयुक्तालय जयपुर मदनलाल, पुलिस निरीक्षक दूरसंचार सेल राज्य विशेष शाखा जयपुर महेंद्र कुमार शर्मा, पुलिस निरीक्षक एसीबी जयपुर भंवर सिंह, पुलिस निरीक्षक सीआईडी इंटेलिजेंस जोधपुर मुमताज खान, कंपनी कमांडर चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर दीपक जोशी, पुलिस निरीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा राजस्थान पवित्रा यादव, प्लाटून कमांडर 13वीं बटालियन आरएसी जेल सुरक्षा जयपुर भगत सिंह, उप निरीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर हरि नारायण कुमावत, सहायक उपनिरीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर संतोषी लाल, हेड कांस्टेबल 34 आठवीं बटालियन आरएसी आईआर दिल्ली सुभाष चंद्र, हेड कांस्टेबल 523 क्राइम ब्रांच जालोर तुलसाराम, कॉन्स्टेबल 520 सीआईडी सीबी जयपुर सीताराम सांवरिया, कॉन्स्टेबल 956 चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर रामलाल मेघवाल, कॉन्स्टेबल 625 एमबीसी खेरवाड़ा गुलाब सिंह एवं कॉन्स्टेबल 235 द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा मोतीलाल को सम्मानित किया गया.
पढ़ें-Rajasthan Police orders : राजस्थान पुलिस के ये तीन आदेश बने चर्चा का विषय, पुलिसकर्मी असमंजस में... जानिए डिटेल