राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Vande Bharat : यात्रियों को लेकर रवाना हुई ट्रेन, प्रधानमंत्री का जताया आभार, कहा- ये है राजस्थान की शान

राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन आज पीएम मोदी ने किया. पहले दिन ट्रेन में यात्रियों और स्कूल छात्रों ने सफर किया. यात्रियों ने ट्रेन की सुविधाओं की तारीफ की और पीएम मोदी का आभार जताया.

Rajasthan vande Bharat Train
Rajasthan vande Bharat Train

By

Published : Apr 12, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 4:35 PM IST

यात्रियों को लेकर रवाना हुई ट्रेन

जयपुर.राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर किया. सुबह करीब 11:30 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पहले दिन यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला. यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया. साथ ही ट्रेन की सुविधाओं की भी तारीफ की.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान यात्रियों ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन में सफर करके बहुत खुशी मिल रही है. ट्रेन में हवाई जहाज की तरह बैठने का एहसास हो रहा है. इसमें बड़ी-बड़ी सीटें हैं, प्रत्येक सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट दिया हुआ है. खाना खाने के लिए सीट पर व्यवस्था की गई है. सीट को अपने हिसाब से घुमाकर एडजस्ट किया जा सकता है. ट्रेन में सभी गेट ऑटोमेटिक हैं. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के चलने और रुकने से पहले अनाउंसमेंट करके यात्रियों को सूचना दे दी जाती है. ट्रेन की सीटें काफी आरामदायक हैं. यहां खाने-पीने की सुविधाएं भी बहुत अच्छी हैं. ट्रेन में सफर के दौरान राजस्थानी जायकों का आनंद भी ले सकेंगे.

स्कूली बच्चों में भी दिखा उत्साह

पढ़ें. वंदे भारत ट्रेन 1 मिनट से भी कम समय में पकड़ लेती है 110 किमी की रफ्तार

कम पैसे में अच्छी सुविधाएं :यात्रियों ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन सामान्य ट्रेनों से बहुत ही अलग सुविधाओं से युक्त है. इस ट्रेन में सफर करने से समय की भी बचत होगी. जयपुर से दिल्ली जाने में पहले करीब 6 घंटे लगते थे, अब काफी कम समय में पहुंच सकेंगे. वंदे भारत ट्रेन के लिए यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. यात्रियों ने कहा कि सबसे अच्छी बात है कि ट्रेन स्वदेशी है और किराया भी ज्यादा नहीं है. कम पैसे में यात्रियों को बहुत अच्छी सुविधाएं मिलेंगी. हवाई जहाज में बैठकर सफर करने जैसा एहसास वंदे भारत ट्रेन में हो रहा है. ट्रेन में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर यात्री स्टाफ तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं.

ट्रेन में सफर कर रहे स्कूली बच्चों ने बताया कि ट्रेन में लग्जरी सुविधाएं हैं, जिससे बहुत अच्छा फील हो रहा है. पहले दिन ट्रेन में बैठकर सफर करने का मौका मिला, इसलिए बहुत खुशी हो रही है. रेलवे की ओर से स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इसके जरिए सिलेक्ट हुए विद्यार्थियों को ट्रेन में सफर करने का मौका मिला है. स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उनका आभार जताया और कहा कि वंदे भारत ट्रेन राजस्थान की शान है.

वंदे भारत में सफर करते यात्री

पढे़ं. Rajasthan Vande Bharat: अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी, 13 को सुबह होगी रवाना

13 अप्रैल से होगा नियमित संचालन :उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के मुताबिक अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत रेल सेवा का नियमित संचालन 13 अप्रैल से किया जाएगा. गाड़ी संख्या 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा 13 अप्रैल से सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) अजमेर से संचालित होगी. अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर जयपुर सुबह 7:50 बजे आगमन और सुबह 7:55 बजे प्रस्थान करेगी. अलवर सुबह 9:35 बजे पहुंचकर सुबह 9:37 बजे प्रस्थान करके गुड़गांव सुबह 11:15 बजे आगमन और सुबह 11:17 बजे प्रस्थान करके सुबह 11:35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी.

वहीं, गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा 13 अप्रैल से सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) दिल्ली कैंट से शाम 6:40 बजे रवाना होकर गुड़गांव शाम 6.51 बजे आगमन और 6:53 बजे प्रस्थान करेगी. अलवर में रात 8.17 बजे आगमन और रात 8.19 बजे प्रस्थान करेगी. जयपुर में रात 10.05 बजे आगमन और रात 10:10 बजे प्रस्थान करके रात 11:55 बजे अजमेर पहुंचेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 12 वातानुकूलित चेयरकार, 2 वातानुकूलित एग्जीक्यूटिव चेयरकार, 2 ड्राइविंग कार श्रेणी के डिब्बों समेत कुल 16 डिब्बे होंगे.

Last Updated : Apr 12, 2023, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details