राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे राजस्थान के यात्रियों के साथ हादसा - राजस्थान के यात्रियों की गाड़ी हादसे की शिकार

बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों का वाहन हादसे का शिकार हो गया. घायल यात्रियों को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं दूसरी ओर काशीपुर में एक प्राइवेट बस की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए.

Devotees vehicle accident
Devotees vehicle accident

By

Published : May 9, 2023, 7:43 AM IST

जयपुर.उत्तराखंड के चारधाम यात्रा से लौट रहे राजस्थान के यात्रियों की गाड़ी हादसे की शिकार हो गई. ये हादसा बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग ब्यासी के पास हुआ. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों और देवप्रयाग विधायक की सहायता से इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया. गनीमत रही की किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे.

बदरीनाथ हाईवे पर जिस समय हादसा हुआ, ठीक उसी वक्त देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी भी उधार से जा रहे थे. उनकी नजर दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर जैसे ही पड़ी तो देवप्रयाग विधायक खुद यात्रियों की सहायता के लिए आगे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें-बाइक फिसलने से गहरी खाई में गिरा युवक, काफी देर लगाता रहा बचाओ-बचाओ की आवाज

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने वाहन के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि सभी यात्री यात्रा कर ऋषिकेश की ओर आ रहे थे. इसी दौरान वाहन सड़क पर पलट गया.

तहसीलदार ने घायलों की सहायता की:काशीपुर से हल्द्वानी जा रही प्राइवेट बस की कोसी पुल के पास ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. इस दौरान वहां से वीआईपी ड्यूटी के लिए जा रहे काशीपुर तहसीलदार ने मौके पर रुककर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. बता दें कि बीते देर शाम काशीपुर से सवारी लेकर हल्द्वानी जा रही प्राइवेट बस संख्या यूके 04 पीके 0030 की कोसी पुल के पास ट्रक से बस की टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों से जानकारी एकत्र की और मौके पर लगे जाम को भी खुलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details