राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर एयरपोर्ट ने हासिल किया नया कीर्तिमान...यात्रीभार पहुंचा 55 लाख

जयपुर एयरपोर्ट का नया कीर्तिमान हासिल किया है. जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार 55 लाख हुआ है. यह पहली बार है जब, जब जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों की संख्या 50 लाख के पार हुआ है.

By

Published : Apr 8, 2019, 5:49 PM IST

जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार पहुंचा 55 लाख

जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है. प्राप्त सूचना के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट का यात्रीभार अब 55 लाख यात्री सालाना हो गया है. अगर जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले 10 साल के यात्रीभार का तुलनात्मक अध्ययन की जाये तो इस वित्तीय वर्ष में पिछले साल की तुलना में 7 लाख से ज्यादा यात्रियों ने हवाई सफर किया है. मगर यात्रीभार बढ़ोतरी दर में कमी आई है. कहा जा रहा है कि बढ़ोतरी अपेक्षा से कम हुई है.

जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार पहुंचा 55 लाख

प्राप्त आकड़ें से मालूम होता है कि जयपुर एयरपोर्ट का यात्रीभार बढ़ोतरी दर पिछले साल के मुकाबले मे गिरा हैं. पिछले वित्तीय वर्ष की बात करें तो एयरपोर्ट पर 9.52 लाख यात्रियों की बढ़ोतरी हुई थी लेकिन इस वित्तीय वर्ष में केवल 7 लाख यात्रियों की ही बढ़ोतरी हो पाई है. यानी कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में यात्रीभार गिरा है.

वित्तीय वर्ष यात्री भार (लाख में)
2009-10 15.88
2010-11 16.62
2011-12 18.62
2012-13 18.43
2013-14 19.87
2014-15 22.04
2015-16 29.03
2016-17 38.05
2017-18 47.57
2018-19 54.84

ऐसे में यात्रीभार गिरने के प्रमुख कारण

  • मुख्य कारण कई शहरों के लिए फ्लाइट का बंद होना माना जा रहा है.
  • कई बार रनवे बंद करने के लिए लगने वाले नोटम की वजह से यात्रीभार और विमानों का आवागमन कम हुआ है.

वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले कुछ समय से फ्लाइट का आवागमन लगातार बढ़ता जा रहा है. दरअसल पर्यटन के क्षेत्र में भी जयपुर एक अलग ही मुकाम पर है. अब जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के आवागमन के लिए सुविधाओं और संचालन के लिए खासे इंतजाम किये जा रहे हैं.

बहरहाल बढ़ते हुए यात्रीभार को देखते हुए केवल घरेलू एयरलाइंस और इंटरनेशनल एयरलाइंस भी जयपुर से कई जगह की नई फ्लाइट्स भी शुरू करने के लिए आगे आ रहे हैं. जिससे जयपुर एयरपोर्ट पर हर वर्ष 7 से 9 लाख यात्रियों का आवागमन भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जहां पिछले वित्तीय वर्ष में यात्रियों की संख्या 47 लाख थी तो वहीं इस वित्तीय वर्ष में यात्रियों की संख्या बढ़कर 54 लाख हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details