राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रक्तदान शिविर में लिया उत्साह से भाग - Jaipur Blood Donation Camp

कोरोना महामारी के इस दौर में ब्लड के लिए किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए अलग-अलग संस्थाएं रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही हैं. वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर ‘आवश्यक रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया.

जयपुर न्यूज, जयपुर में सावरकर जयंती, रक्तदान शिविर का आयोजन, जयपुर रक्तदान शिविर आयोजन, विनायक दामोदर सावरकर, Jaipur News, Savarkar Jayanti in Jaipur, Blood donation camp organized, Jaipur Blood Donation Camp, Vinayak Damodar Savarkar
रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Apr 29, 2021, 10:37 PM IST

जयपुर.कोविड 19 जैसी महामारी से लड़ने के लिये समरस भारत संस्थान ने आवश्यक सेवा कार्यों के लिए कमर कसी है. संस्थान की ओर से ‘आवश्यक रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया. आयोजक धनंजय सिंह ने बताया कि आगामी माह की 28 मई को वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के चलते ‘रक्त’ की कमी हो सकती है.

ये पढ़ें -वैक्सीन लगवाने से पहले करें रक्तदान...टीकाकरण के 28 दिन तक नहीं कर सकेंगे 'महादान'

इसे देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन अब 28 मई की जगह गुरुवार को किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में युवाओं को बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लेना चाहिए. जिससे लोगों की मदद हो सके. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में युवाओं को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी और वैक्सीन लगने के 28 दिन तक वे रक्तदान नही कर पाएंगे. इसलिए वैक्सीन लगने से पहले ही युवाओं को ब्लड डोनेट करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details